10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश के समय गोदाम को नमी से बचायें : डॉ ताराचंद

बारिश के समय गोदाम को नमी से बचायें : डॉ ताराचंद

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद रविवार को लोहरदगा सदर और किस्को प्रखंड के खाद्यान्न गोदामों का औचक निरीक्षण किया़ उपायुक्त ने गोदाम में रखे चावल, गेहूं और दाल के रख-रखाव की जांच की़ साथ ही वे गोदाम की क्षमता अनुसार उसमें अन्न भंडारण, खाद्यान्न की अधिप्राप्ति की स्थिति के आलोक में अन्न का उठाव, आगत-निर्गत पंजी का संधारण, गोदाम में बरसात के समय पानी का रिसाव, अच्छे गोदाम का मानक, मॉइस्चर मशीन, वजन मशीन, खाद्यान्न का स्टॉक, अग्निशामक यंत्र आदि की जांच की. उपायुक्त ने खाद्यान्न पंजी को तिथिवार अद्यतन करने का निर्देश दिया. साथ ही बारिश के समय गोदाम को नमी से बचाने के लिए उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. गोदाम व आसपास के परिसर के साफ-सफाई के लिए उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया. जनवितरण प्रणाली दुकानों की भी जांच की : उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में किस्को मोड़ स्थित प्रगति महिला मंडल की जनवितरण प्रणाली दुकान की भी जांच की और दुकान में सूचना पट्ट, कार्ड के प्रकार के अनुसार लाभुकों की संख्या, निगरानी समिति का बोर्ड, स्टॉक की स्थिति, खाद्यान्न उठाव व वितरण की स्थिति, ई-पॉश मशीन से निकलने वाली पर्ची, लाभुकों को मिलने वाले निर्धारित खाद्यान्न की मात्रा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने किस्को प्रखंड के परहेपाट पंचायत के गोसाई टोली स्थित जनवितरण प्रणाली की दुकान की भी जांच की. उपायुक्त ने इस दौरान आसपास के लाभुकों के घर जाकर भी उनको प्राप्त खाद्यान्न की मात्रा की जांच की. उत्पादक समूह को उद्यमी बनने के लिए किया प्रेरित : उपायुक्त ने किस्को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सक्षम औद्योगिक सिलाई केंद्र का भी निरीक्षण किया़ वहां उत्पादक समूह को कपड़ा, थैला, ड्रेस आदि के लिए मिल रहे आदेश तथा वित्तीय वर्ष में हुए मुनाफे की भी जानकारी ली़ इस दौरान उपायुक्त ने उत्पादक समूह की दीदीयों को उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया़ साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उनको हरसंभव सहायता करने के लिए तत्पर है. निरीक्षण में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल, किस्को अंचल अधिकारी अजय कुमार, नजारत उप समाहर्ता अभिनीत सूरज व अन्य शामिल थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel