18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली कटौती की समस्या खत्म, 110 घरों और दुकानों को मिल रही स्थायी सौर ऊर्जा

बिजली कटौती की समस्या खत्म, 110 घरों और दुकानों को मिल रही स्थायी सौर ऊर्जा

किस्को़ किस्को प्रखंड में चाला आओ प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की देखरेख में मलिंडा कंपनी द्वारा स्थापित मिनी सोलर पावर प्लांट का सफल संचालन हो रहा है. इसकी वास्तविक स्थिति, तकनीकी व्यवस्था और उपभोक्ताओं को हो रहे लाभ का आकलन करने के लिए अमेरिका स्थित कस्टमाइज्ड एनर्जी सॉल्यूशन कंपनी के अधिकारी मिस्टर मैक और मिस्टर माइकल किस्को पहुंचे. दोनों विदेशी अधिकारियों ने पूरे सोलर प्लांट का गहन निरीक्षण किया और उपभोक्ताओं से बातचीत कर फीडबैक लिया. उन्होंने सिलाई प्रशिक्षण केंद्र व अन्य स्थानों का भी दौरा किया, जहां बिजली की तुलना में सौर ऊर्जा के उपयोग से हो रहे लाभ की जानकारी ली़ अधिकारियों को बताया गया कि यह प्लांट बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने, प्रदूषण कम करने और ग्रीन हाउस गैसों को घटाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है. स्थानीय उपभोक्ताओं ने बताया कि सोलर प्लांट शुरू होने से उन्हें स्थायी बिजली आपूर्ति मिल रही है, जिससे उनके घरों और दुकानों के कामकाज में तेजी आयी है. पहले बिजली फॉल्ट या लंबी कटौती से रोजमर्रा की गतिविधियां प्रभावित होती थीं, लेकिन अब सौर ऊर्जा एक कारगर विकल्प बनकर उभरी है, जो स्थानीय जिंदगी में बड़ा सकारात्मक बदलाव ला रही है. चाला आओ फार्मर प्रोड्यूसर लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर अतहर अंसारी और अन्य सदस्यों ने बताया कि इस प्लांट से किस्को के 110 घरों और दुकानों को बिजली कनेक्शन दिया गया है. प्लांट से उत्पन्न 220 वोल्ट बिजली से घरों और दुकानों के सभी विद्युत उपकरण आसानी से चलाये जा सकते हैं. निर्बाध आपूर्ति के लिए बैटरी और जेनरेटर का बैकअप भी रखा गया है. अमेरिकी अधिकारियों ने प्लांट के कार्यों की सराहना की और इस मॉडल को आगे भी प्रमोट करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel