लोहरदगा़ स्थानीय विधायक डॉ रामेश्वर उरांव लोहरदगा स्थित विधायक कार्यालय बरवाटोली पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों और शहरी क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने बिजली, सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, अबुवा आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना और राशन कार्ड से संबंधित आवेदन सौंपे. आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विधायक ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत की और समस्याओं के शीघ्र समाधान का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से जनता की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है और आगे भी यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि गठबंधन सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ सामाजिक जरूरतों को पूरा करना उनकी जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया कि विधायक निधि से भी क्षेत्र में कई विकास कार्य प्रगति पर हैं और लोहरदगा के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. इस मौके पर शकील अहमद, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, सामूल अंसारी, विशाल डुंगडुंग, अनिस अहमद, बुद्धदेव उरांव, तनवीर गौहर, यूनुस अंसारी, ऐनुल अंसारी, सेराजुल अंसारी, हाजी सिकंदर अंसारी, असलम अंसारी, जमील अंसारी, मन्नौवर आलम, शेख सादिक, एजाज अंसारी, संजू तुरी, सज्जाद अंसारी, प्रमोद साहू, सोमेश्वर तुरी, रामभंडारी उरांव, काले उरांव, लालू उरांव, कुमार अभिषेक, विरेंद्र उरांव, गंगा उरांव, इकबाल अंसारी, मोजाहिर अंसारी, समरुद्दीन अंसारी, मुनिया देवी, सरिता देवी, अमृता भगत, तारामणी उरांव, सुशीला देवी, मुन्नी उरांव, शांति देवी, सुनीता उरांव, किस्मति देवी, राजेश लाल, ब्रजेश साहू, मंगलेश्वर उरांव, अब्दुल अंसारी, हसबुल खान, तुफैल सरवर, निरंजन उरांव, सुकरा उरांव, सकीम अंसारी, जियाउद्दीन अंसारी, इम्तेयाज अंसारी, अजमूल अंसारी, हफीजुल यूसुफ सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

