15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डांडू में चेहलुम मेला की तैयारी तेज, संचालन कमेटी बनी

डांडू में चेहलुम मेला की तैयारी तेज, संचालन कमेटी बनी

सेन्हा़. अंजुमन इस्लामिया डांडू के तत्वावधान में आगामी चेहलुम मेला आयोजन को लेकर गुलाम सरवर अंसारी की अध्यक्षता में मदरसा प्रांगण में बैठक हुई. प्रखंड क्षेत्र के डांडू पंचायत ग्राम में एक सितंबर को चेहलुम मेला का आयोजन किया जाना है. इसी को लेकर मेला संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया. बताया गया कि चेहलुम मेला के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू होंगे. मेला स्थल पर नुमाइशी खेल का भी आयोजन किया जायेगा. बैठक में सर्वसम्मति से मेला संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष महबूब अंसारी, सचिव जमील अंसारी, उपाध्यक्ष रकीब अंसारी, उप सचिव मुंसफ अंसारी तथा कोषाध्यक्ष इकराम अंसारी बनाये गये. विशेष संरक्षण की जिम्मेदारी गुलाम सरवर अंसारी एवं अन्य लोगों को सौंपी गयी. मनान अंसारी ने बताया कि हर वर्ष डांडू स्कूल मैदान में चेहलुम मेला आयोजित होता है और इस बार भी धूमधाम से मेला आयोजित होगा. बैठक में अंजुमन इस्लामिया के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के अलावा कमेटी के सदस्य अलीहसन अंसारी, शौकत अंसारी, मनान अंसारी, बब्लू अंसारी, शफरुद्दीन अंसारी, फिरोज अंसारी, मोहसिन अंसारी, नौशाद अंसारी, मोख्तार अंसारी, हफीजुल अंसारी समेत गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel