सेन्हा. विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की ने अरू पंचायत स्थित आदिवासी विद्यापीठ, कल्हेपाट में पौधेरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों के साथ मिलकर फलदार और छायादार पौधे लगाये. राधा तिर्की ने अपने संबोधन में कहा कि पेड़-पौधे हमें न केवल जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि वे प्रदूषण से लड़ने में भी सबसे प्रभावशाली हथियार हैं. आज अंधाधुंध पेड़ों की कटाई के कारण प्रकृति असंतुलित हो रही है, जलवायु परिवर्तन तेजी से बढ़ रहा है, और मनुष्य के साथ-साथ पशु-पक्षी भी प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने विशेष रूप से विद्यालय के बच्चों से अपील करते हुए कहा कि वे जन्मदिन, शादी, पर्व-त्योहार जैसे अवसरों पर पौधे को उपहार के रूप में देने की परंपरा शुरू करें, ताकि समाज में पौधरोपण के प्रति जागरूकता फैलें. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पेड़ों के अभाव में वर्षा समय पर नहीं हो रही है, जिससे शुद्ध जल और हवा की कमी महसूस हो रही है और अनेक बीमारियां फैल रही हैं. उन्होंने सभी से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने और पौधे लगाने के साथ-साथ उन्हें संरक्षित करने का आह्वान किया. इस कार्यक्रम में जिप सदस्य राधा तिर्की के साथ कैलाश उरांव, डबलू उरांव, प्रकाश उरांव, बसिया उरांव तथा विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है