15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2026 ट्रंप के लिए बुरा साल, मादुरो की सत्ता संकट में, पेरू के शमन ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Peru Shamans Predictions: पेरू के तांत्रिकों ने 2026 के लिए भविष्यवाणियां की हैं, जिसमें ट्रंप के लिए एक गंभीर बीमारी, मादुरो की सरकार के लिए संकट, कीको फुजिमोरी की जीत और रूस-यूक्रेन युद्ध के खत्म होने जैसी बड़ी घटनाएं शामिल हैं. आध्यात्मिक ज्ञान और पारंपरिक समझ के आधार पर, तांत्रिकों ने दुनिया और पेरू की राजनीति के लिए अपना विजन शेयर किया.

Peru Shamans Predictions: हर साल पेरू के शमन नए साल के मौके पर एक खास समारोह करते हैं. 2025 के अंत में लिमा के दक्षिणी तट पर उन्होंने इकट्ठा होकर 2026 के लिए भविष्यवाणियां कीं. इस साल की भविष्यवाणियों में दुनिया के बड़े नेताओं के स्वास्थ्य, सत्ता और राजनीति पर ध्यान रहा. शमन रंग-बिरंगे पोन्को पहने, रेत पर फूल बिखेरते और चित्रों पर प्रतीकात्मक क्रियाएं करते दिखे. जुआन डी डियोस गार्सिया ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका को तैयार रहना चाहिए क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप गंभीर रूप से बीमार पड़ सकते हैं. समारोह में शमन ने बड़े पोस्टर लेकर उनके ऊपर तलवार चलाई, धूप जलाया और कुछ पोस्टरों को रौंदा. यह भविष्यवाणी अमेरिका के राजनीतिक और व्यक्तिगत परिदृश्य में चिंता की बात है.

Peru Shamans Predictions in Hindi: मादुरो की सत्ता पर संकट

गार्सिया ने कहा कि हम देखते हैं कि निकोलस मादुरो हार जाएंगे. वे वेनेजुएला छोड़ देंगे, उन्हें पकड़ नहीं जाएगा. इससे संकेत मिलता है कि वेनेजुएला में सत्ता परिवर्तन हो सकता है और मादुरो के शासन पर बड़ा संकट आने वाला है. शमन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की तस्वीरें भी समारोह में लहराई. (Peru Shamans Predictions Trump Illness Maduro Collapse in Hindi)

Peru Shamans Predictions पेरू में चुनावी भविष्यवाणी

गार्सिया ने भविष्यवाणी की कि कीको फुजिमोरी, पूर्व राष्ट्रपति अल्बर्तो फुजिमोरी की बेटी, तीन असफल प्रयासों के बाद 2026 में पेरू की राष्ट्रपति बनेंगी. उन्होंने कहा कि जो महिला पेरू पर शासन करने का सपना देखती है, मैंने वाचुमा (पूर्वजों के औषधीय पौधे) के माध्यम से देखा है कि कीको फुजिमोरी राष्ट्रपति बनेंगी. शमन ने रूस-यूक्रेन युद्ध के खत्म होने की भी भविष्यवाणी की. गार्सिया ने कहा कि मैं देखता हूं कि यह संघर्ष खत्म होगा और शांति का झंडा लहराया जाएगा. उल्लेखनीय है कि शमन ने 2023 में भी इसी युद्ध के अंत की भविष्यवाणी की थी.

ये भी पढ़ें:

यूएई राष्ट्रपति MBZ पाकिस्तान पहुंचे, लाए भारी कार्गो प्लेन, शहबाज-मुनीर ने दी 21 तोपों की भव्य सलामी

तुर्की-सोमालिया ने इजरायल को चेतावनी दी, सोमालीलैंड को मान्यता देना ‘अवैध और खतरनाक’, अफ्रीका में मचा सकता है उठापटक

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel