17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अविराम कैंपस में प्लेसमेंट प्रशिक्षण, प्रशिक्षुओं ने दिखाया आत्मविश्वास और प्रतिभा

अविराम कैंपस में प्लेसमेंट प्रशिक्षण, प्रशिक्षुओं ने दिखाया आत्मविश्वास और प्रतिभा

कुड़ू. अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुड़ू के सत्र 2023-2025 के प्रशिक्षुओं के लिए कॉलेज परिसर में प्लेसमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम प्लेसमेंट सेल के शिव शंकर के द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई. नियोजन को लेकर क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए. ऑक्सब्रिज स्कूल हिरही से प्राचार्य सिवेन एवेन्गलिन एक्का, स्कूल सचिव मो तौफीक, अविराम स्कूल ऑफ एक्सीलेंसी से शबनम और पूजा उपस्थित रहीं. सेक्रेड नॉलेज पब्लिक स्कूल से प्राचार्य अमित कुमार, शिक्षक राहुल और मार्था लकरा, स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल से रवींद्र उरांव, अविराम अकादमी माराडीह से असरिता और सौरभ ने भी भाग लिया. एसडी इंग्लिश मीडियम स्कूल से स्वाति कुमारी और बबली कुमारी के द्वारा प्रशिक्षुओं का साक्षात्कार लिया गया. इस दौरान प्रशिक्षुओं ने आत्मविश्वास, ज्ञान और तार्किक क्षमता का प्रभावी प्रदर्शन किया. कॉलेज की प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी ने बताया कि हर वर्ष परिसर में नियोजन कार्यक्रम कराया जाता है जिससे विद्यार्थियों को रोजगार और साक्षात्कार की प्रक्रिया समझने का अवसर मिलता है. इस दौरान साक्षत्कार की तैयारी कर रहे प्रशिक्षुओं का अतिथियों ने हौसला बढ़ाया और बेहतर करने के गुर बताये़ मौके पर पंकज, रेणुका, ममता, पवन, कुंदन, संदीप, डॉली, आरती सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel