लोहरदगा़ अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर उपायुक्त डॉ ताराचंद ने जिले के राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ियों को सम्मानित किया. समाहरणालय सभागार में हुए कार्यक्रम में खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोहरदगा जैसे जिले से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का होना पूरे जिले के लिए गर्व और सम्मान की बात है. इन खिलाड़ियों ने आधारभूत सुविधा और अपने कमजोर आर्थिक स्थिति को कभी भी अपने मार्ग में बाधा बनने नहीं दिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यही इनकी मेहनत, त्याग और लक्ष्य के प्रति जीवटता को दर्शाता है. उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि उनका प्रयास होगा कि वे जिले में खेल के लिए बेहतर माहौल बनाएंगे. खिलाड़ी और खेल के क्षेत्र में सहायता के लिए जिला प्रशासन सदैव तत्परता के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि खेल में जीवन के लिए कैरियर की असीम संभावनाएं हैं. लोग अपनी अपनी प्रतिभा को पहचाने और कठिन तप और मेहनत के साथ आगे बढ़ें, एक न एक दिन सफलता जरूर उनके कदम चूमेगी. उपायुक्त डॉ ताराचंद ने सभी खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों के साथ साथ उनके परिजनों को भी बहुत बहुत शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और भी बेहतर करने के लिए उत्साहवर्धन किया. खिलाड़ी जिन्हें किया गया सम्मानित : कार्यक्रम में घुड़सवारी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले अक्षिता खत्री, राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले नंदजीत मुंडू, हेमंत किस्कू, नवजीत हेम्ब्रम, साइकलिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करने वाली खिलाड़ी पुष्पा कुमारी, साइकलिंग के एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी विकास उरांव, रणजी क्रिकेट खिलाड़ी चैतन्य नारायण तिवारी, साइकलिंग एशियन चैंपियनशिप की प्रतिभागी सरिता कुमारी, कुश्ती वर्ल्ड एवं एशियन चैंपियनशिप के प्रतिभागी अमित कुमार गोप, एशियन चैंपियनशिप के तीरंदाज में कृष्ण चंद्र देव, अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी संजना कुमारी और पैरा खेल बोशिया के प्रतिभागी सुमन प्रजापति को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले प्रशिक्षक : अजय सुभाष तिर्की, नम्रता भगत, पूजा कुमारी, अमित कुमार, विकास कुमार महतो, दीपक हेंब्रम, महादेव उरांव शामिल है. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, नजारत उप समाहर्ता अभिनीत सूरज, जिला खेल पदाधिकारी उपवन बाड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक समेत जिले के अनेक खेलो के प्रशिक्षक और खिलाड़ियों के परिजन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

