लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने आज कैरो प्रखंड कार्यालय में विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिये. उन्होंने सढ़ाबे पंचायत में सब्जी उत्पादन करने वाले किसानों का एफपीओ गठित करने और सब्जियों के लिए कोल्ड स्टोरेज का प्रस्ताव तैयार करने को कहा. मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के लाभुकों को दी गयी किस्तों और आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गयी तथा बीते वित्तीय वर्ष तक की योजनाओं को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. मत्स्य उत्पादकों को तालाब की बंदोबस्ती में भाग लेने और पीएम किसान सम्मान निधि योजनाओं के लाभुकों को केसीसी से आच्छादित कराने के निर्देश दिये गये. जेएसएलपीएस को अपने स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को एफपीओ से जोड़ने, कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड और कोल्ड स्टोरेज का लाभ दिलाने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया़ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पुरानी मल्टी विलेज योजना पुनः संचालित करने और अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण कराने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा गया. सामाजिक सुरक्षा विभाग को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना और ई-केवाइसी में त्रुटियों को सुधारने के निर्देश दिये. आपूर्ति विभाग को राशन कार्ड से आच्छादित लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने तथा कल्याण विभाग को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना, गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच और बच्चों का टीकाकरण नियमित कराने के लिए कहा गया. आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन की भी मॉनिटरिंग अनिवार्य की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

