कुड़ू़ हर घर तिरंगा व तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के तहत बुधवार को भाजपा कुड़ू मंडल अध्यक्ष विश्वजीत भारती व भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सरजू कुमार साहू के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यात्रा वीर शिवाजी चौक नावाटोली से शुरू होकर शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से होती हुई बस स्टैंड पहुंची, जहां यह सभा में तब्दील हो गयी. जिला अध्यक्ष ने कहा कि तिरंगा देश की शान है और इसकी पहचान राष्ट्रभक्ति है. तिरंगे के सम्मान की रक्षा के लिए भाजपा लगातार देशहित में कार्य कर रही है. कार्यक्रम की शुरुआत वीर शिवाजी चौक स्थित वीर शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाइक तिरंगा यात्रा के साथ हुई. यह बरवाटोली चौक होते हुए कुड़ू पहुंची और टाटी चौक स्थित विश्राम टाना भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.अंत में बस स्टैंड में वीर बुद्ध भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा का समापन हुआ. मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजातशत्रु, जिला उपाध्यक्ष नवीन कुमार टिंकू, पशुपतिनाथ नाथ पारस, विश्वजीत भारती, राजेश प्रसाद, राजू कुमार रजक, बरुण बैठा, पंचम बैठा, महादेव भगत, पंकज भारती, मुन्ना यादव, नंदकिशोर यादव, सुभाष यादव, बुद्धेश्वर उरांव, राजू रोनित उरांव, नितेश ठाकुर, शिव शक्ति, आकाश कुमार राजा, रौनक कुमार, गौरव मुखर्जी, शशि प्रसाद सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

