10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निःशुल्क मोबाइल रिपेयरिंग शिविर का आयोजन

बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय मैदान लोहरदगा के समीप निःशुल्क एक दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग शिविर का आयोजन किया गया

लोहरदगा. बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय मैदान लोहरदगा के समीप निःशुल्क एक दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 100 से अधिक लोगों के मोबाइल फोन की निःशुल्क मरम्मत कर उन्हें मौके पर ही ठीक कर सौंपा गया. यह मरम्मत कार्य आरसेटी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं द्वारा मोबाईल रिपेयरिंग के प्रशिक्षक विनोद कुशवाहा के दिशानिर्देश में किया गया. जिससे उन्हें व्यावहारिक अनुभव भी मिला और आमजन को तत्काल सुविधा प्राप्त हुई. संस्थान के निदेशक सुरेश भगत ने बताया कि आरसेटी पूरे भारत में विशेषतः ग्रामीणों के लिए निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है तथा वित्तीय सहायता हेतु बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने में मदद करता है. आने वाले समय में घरेलू विद्युत उपकरण मरम्मत, दो-चक्का वाहन मरम्मत, वाणिज्यिक बागवानी, ब्यूटी पार्लर, सिलाई, मशरूम की खेती, मधुमक्खी पालन जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे. जिनके लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं ग्रामीणों ने घटिया निर्माण पर डीसी से फरियाद किया लोहरदगा. कैरो के मदरसा चौक से कैरो प्रखं एडादोन तक आरइओ द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है. सड़क निर्माण के तहत पिचिंग का कार्य किया जा है जिसमे अनियमितता बरतने का आरोप है. गड़बड़ी की बात करते हुए प्रखंड के ख़रता के ग्रामीणों के द्वारा लिखित आवेदन देकर लोहरदगा उपयुक्त ड़ॉ ताराचंद से कार्य मे सुधार कराने की गुहार लगायी है. लोगों ने कहा कि सड़क निर्माण में गड़बड़ी हो रही है. सड़क निर्माण के तहत ख़रता ,हनहट के बीच दक्षणी कोयल के पास पिचिंग का काम कराया जा रहा है जिसमें बहुत ही कम मात्रा में अलकतरा व अन्य सामग्री डाली जा रही है. ग्रामीणों ने विरोध करते हुए थाना प्रशासन को इसकी सूचना देकर बुलाया. कैरो थाना प्रभारी ने काम मे सुधार कराने की बात कही.परन्तु बारिश होने के बावजूद बिना पत्थर बोल्डर दिये कार्य शुरू कर दिया गया. ग्रामीणों ने उपयुक्त से कार्य मे सुधार कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel