19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनक्लेम्ड डिपोजिट को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन

लोहरदगा जिला परिषद सभागार में वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार तथा भारतीय रिज़र्व बैंक के संयुक्त तत्वावधान में अदावा जमा (अनक्लेम्ड डिपोजिट) संबंधी जागरूकता एवं सहायता शिविर का आयोजन किया गया.

फोटो शिविर में मौजूद लोग लोहरदगा. लोहरदगा जिला परिषद सभागार में वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार तथा भारतीय रिज़र्व बैंक के संयुक्त तत्वावधान में अदावा जमा (अनक्लेम्ड डिपोजिट) संबंधी जागरूकता एवं सहायता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्देश्य जनता को बिना दावा किये गये बैंक खातों की जानकारी उपलब्ध कराना और लंबित जमा राशियों का शीघ्र, पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित करना था. कार्यक्रम में विमला भगत (उप महाप्रबंधक, आरबीआई), संतोष कुमार सिन्हा (उप महाप्रबंधक, एसएलबीसी), अरविंद एक्का (सहायक महाप्रबंधक,आरबीआई), नितिन किशोर (अग्रणी जिला प्रबंधक, लोहरदगा), सुरेश भगत (निदेशक, आरसेटी), डीडीएम नाबार्ड तथा विभिन्न बैंकों के जिला प्रतिनिधि उपस्थित थे. शिविर में प्रतिभागियों को बचत खाता, चालू खाता, सावधि जमा, आवर्ती जमा और लंबे समय से निष्क्रिय पड़े खातों से संबंधित अदावा जमा की खोज, आवश्यक दस्तावेज तथा दावा प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. नागरिकों को आबीआई के उदगम पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन खोज और दावा पंजीकरण की प्रक्रिया भी समझायी गयी. अधिकारियों ने बताया कि डीएफएस और आरबीआई का मुख्य उद्देश्य है कि वर्षों से लंबित जमा राशि सही व्यक्ति तक शीघ्र, सरल और सुरक्षित रूप से पहुंचे. शिविर में कई मामलों का तत्काल समाधान किया गया तथा अन्य दावों को त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित बैंक शाखाओं को भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel