कुड़ू. रामनवमी के मौके पर शहरी क्षेत्र मे 32 रामनवमी अखाड़ों ने शोभायात्रा निकाली. केंद्रीय महाबीर मंडल ने शहरी क्षेत्र के शोभायात्रा मे शामिल सभी अखाड़ों के प्रतिनिधियों तथा बेहतर प्रदशर्न करने वालों को सम्मानित किया. रामनवमी को लेकर कुड़ू प्रखंड के प्रभारी अधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल प्रभारी बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा तथा थाना प्रभारी मनोज कुमार मुस्तैद थे. ड्रोन कैमरे से शोभायात्रा की निगहबानी की जा रही थी. सभी चौक -चौराहे पर मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बल तैनात थे. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी रामनवमी शोभायात्रा शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. केंद्रीय महावीर मंडल ने शहरी क्षेत्र मे शोभायात्रा बस स्टैंड से शुरू होकर बड़का गोली, मुंडा गोली,पाहन गोली अखाड़ों से मिलन के बाद कुंदो होते हुए हनुमान संध रामनगर अखाड़ा से मिलन के बाद बाजारटांड़ अखाड़े से मिली. इसके बाद पूर्वी क्षेत्र के अखाड़ों पंडरा, माराडीह, जिलिंग, रूद, रूद फरसाटोली डोरोटोली, बरवाटोली, किशोर नगर, चेटर, पुराना माराडीह, माखाटोली, डोरोटोली सहित अन्य अखाड़ो से मिलन के बाद शहरी क्षेत्र मे पहुंची. केंद्रीय महावीर मंडल की झांकी में शामिल नन्हा हनुमान, भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण तथा राम भक्त हनुमान श्रद्धालुओं को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे थे.कई स्थानों पर दिखी गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है