10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सपनों की ऊंची उड़ान और मजबूत इरादे ही दिलाते हैं मंजिल

सपनों की ऊंची उड़ान और मजबूत इरादे ही दिलाते हैं मंजिल

लोहरदगा़ प्रभात खबर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन नगर भवन में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद सुखदेव भगत, विशिष्ट अतिथि डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों को अंगवस्त्र और पौधा प्रदान कर स्वागत किया गया. प्रतिभा सम्मान समारोह में सीबीएसइ, जैक, आइसीएसइ के अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 300 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मौके पर सांसद सुखदेव भगत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समय का सदुपयोग करें. समय बेशकीमती है, समय का सदुपयोग करने वाले सदा मंजिल को पाते हैं. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए जुनून होना चाहिए, इरादों की जीत होती है और मंजिल उन्हें को मिलती है जिसके सपने ऊंचे होते हैं. उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति कैसी भी हो इरादा ऊंचा रहना चाहिए. विपरीत परिस्थिति में कामयाबी को हासिल करने वाले की ही हिस्ट्री बनती है. विपरीत परिस्थिति में किया गया अचीवमेंट लोगों को हौसला प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पढ़ाई आवश्यक है. शिक्षा के बिना मंजिल पाना मुमकिन नहीं है. हर मां-बाप बड़ी ख्वाहिश लेकर अपने बच्चों को पढ़ाते हैं. सफल होने वाले विद्यार्थी तो कामयाब होते ही हैं लेकिन उनके मां-बाप का हौसला भी बुलंद होता है. उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि आप पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान दें. विश्वास के साथ आगे बढ़े .कहा कि जब कभी भी मेरी जरूरत पड़े, आप निःसंकोच मेरे पास आयें. आप सब की मदद होगी. कहा कि इस कार्यक्रम में पहुंचे वैसे विद्यार्थी जब कामयाबी हासिल कर इस तरह के कार्यक्रम का चीफ गेस्ट होंगे तो मुझे और खुशी होगी. डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर विद्यार्थियों को उत्साहित करने वाला कार्यक्रम सराहनीय है. प्रतिभा का सम्मान होना ही चाहिए. आप सभी बेहतर कर रहे हैं इसी का परिणाम है कि आप सब को प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में आमंत्रित किया गया है. आप सब और बेहतर करें. आगे की पढ़ाई जारी रखें और आइएएस, आइपीएस और वैज्ञानिक बन कर कुछ रिसर्च करें ताकि अपने साथ-साथ राज्य एवं देश गौरवान्वित हो. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें. वर्तमान आधुनिक समय में संसाधनों की कमी नहीं है. संसाधन का उचित प्रयोग करें. मोबाइल वर्तमान समय में विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी वस्तु है. इसका उचित उपयोग करें. मोबाइल में नॉलेज के बहुत सारे वस्तु हैं, जिसको आप अपना कर आगे की पढ़ाई बेहतर कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि रिसोर्स का इस्तेमाल करके आगे बढ़ना है. लोहरदगा में शिक्षा की बेहतरी के लिए प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है. कोशिश करें अच्छी आदतें डालें और बेहतर करने की सोच के साथ आगे बढ़ें. समाजसेवी सह नगर परिषद के पूर्व डिप्टी चेयरमैन बलराम कुमार ने कहा कि प्रभात खबर विगत कई वर्षों से बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को उचित मंच देकर उनका हौसला अफजाई करता रहा है. उन्होंने कहा कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट साबित कर दिया है कि लोहरदगा में प्रतिभावान बच्चों की कमी नहीं है. कार्यक्रम को शिक्षाविद मदन मोहन पांडे, बीएस कॉलेज के प्राचार्य शशि कुमार गुप्ता ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ गोपी कृष्ण कुंवर ने किया. कार्यक्रम का संचालन प्रतिनिधि राजेश गुप्ता तथा धन्यवाद ज्ञापन बिनोद महतो ने किया. कार्यक्रम में महिला कॉलेज के प्रोफेसर स्नेह कुमार, लोहरदगा राइस मिल के प्रोपराइटर अभय अग्रवाल, लोहरदगा आटोमोटिव के प्रोपराइटर रवि खत्री, मां दमयंती देवी नर्चर फाॅर एजुकेशन के चेयरमैन राजेश अग्रवाल, मां कृपा डेवलपर्स के कंजलोचन,कुमार संदीप, प्रेम कुमार सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि आलोक साहू, नगर परिषद के सहायक अभियंता सचिन कुमार, संदीप साहु, अमीत राज, कृष्ण मिश्रा, रामप्रसाद पाल, सुगन साहु, आनंद पाठक विक्की, राजेन्द्र उरांव, दीपू अग्रवाल, राज, अनुप दास सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उनके अभिभावक, समाज के गण्यमान्य लोग तथा गोल, मानव रचना, आइफा सहित अन्य संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel