23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों में मारपीट में एक जख्मी

सेन्हा थाना क्षेत्र के मुरपा ग्राम में शनिवार शाम दो पक्षों के बीच खेत में लगे फसल को मवेशी द्वारा नुकसान पहुंचाने की बात पर विवाद हुआ.

पांच नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

फोटो घायल युवक

सेन्हा-लोहरदगा. सेन्हा थाना क्षेत्र के मुरपा ग्राम में शनिवार शाम दो पक्षों के बीच खेत में लगे फसल को मवेशी द्वारा नुकसान पहुंचाने की बात पर विवाद हुआ. जिस के बाद विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. जिसमें गांव के ही एक व्यक्ति पर जानलेवा प्रहार कर जख्मी कर दिया गया. घायल मुरपा निवासी स्वर्गीय छंदन महतो का पुत्र शिवधन महतो ने बताया कि मवेशी चरवाही के दौरान विनोद उरांव के ईख खेत में मेरा मवेशी चला गया था. जिसपर किसान विनोद उरांव मवेशी की पिटाई करने लगा. जिसपर हमने आपत्ति की. कहा कि उससे जो भी नुकसान हुआ है. उसकी भरपाई हम कर देंगे तो इतने में गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतर गया तथा देर रात सभी परिवार संगठित होकर विनोद उरांव (पिता तेम्बा उरांव), प्रमिला देवी (पति विनोद उरांव), रिंकू उरांव (पिता विनोद उरांव), इंद्रजीत उरांव (पिता बिफेश्वर उरांव) तथा शंकर उरांव (पिता जिंदा उरांव) सभी ग्राम मुरपा निवासियों के द्वारा जानलेवा प्रहार कर शिवधन महतो को मार कर जख्मी कर दिया गया. मारपीट की घटना के बाद मामला सेन्हा थाना पहुंचा. पुलिस ने घटना को संज्ञान लेते हुए घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा में इलाज के भेज पुलिस अग्रतर करवाई में जुट गयी. फिलहाल पांचों नामजद आरोपियों के खिलाफ सनहा दर्ज कर जांच पड़ताल आरम्भ कर दिया गया है. बताया जाता है.कि पांचों नामजद शिवधन महतो को अकेला देख लाठी डंडा एवं टांगी के पिछले हिस्से से प्रहार करने लगे. जिसे पशुपालक किसान जख्मी हो कर जमीन पर गिर गया और चीखने चिलाने लगा आवाज सुन नामजद पांचों आरोपी भाग निकले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें