कुड़ू़ करम पूर्व संध्या पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गुरुवार को राजी पड़हा भवन में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, आदिवासी छात्र संघ तथा अन्य आदिवासी संगठनों की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम का आयोजन अमर शहीद वीर बुधु भगत के समाधिस्थल टिको पोखरा टोली में किया जायेगा. बैठक में तय किया गया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण मंत्री चमरा लिंडा होंगे. इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम पूरी तरह नशा मुक्त रहेगा और इसमें शामिल लोगों को नशा त्यागने का संकल्प दिलाया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता को लेकर आदिवासी छात्र संघ कुड़ू प्रखंड अध्यक्ष सह सचिव अमित उरांव की अध्यक्षता में समिति का विस्तार किया गया. इसमें सर्वसम्मति से अवधेश उरांव को अध्यक्ष और अमित उरांव को सचिव चुना गया. साथ ही स्वागत एवं प्रबंधन समिति का भी गठन किया गया. राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के सचिव जतरू उरांव ने बताया कि इस वर्ष भव्य करमा पूर्व संध्या का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सभी गांवों के पहान, पुजार, ग्राम प्रधान और आदिवासी खोड़हा शामिल होंगे. कार्यक्रम में पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा के साथ झूमर और पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किये जायेंगे. बैठक में अवधेश उरांव, शनि भगत, बना उरांव, रूपनरायण उरांव, फाल्गु उरांव, सुनील उरांव, दुबराज उरांव, देवेंद्र भगत, संजय गंझु, सुबोध उरांव, सुशीला उरांव, सबीना उरांव, अनीला उरांव, प्यारी उरांव, सरस्वती उरांव, सबिता उरांव समेत कई लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

