13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेली कार्यकर्ता सम्मेलन भव्य रूप से मनाया जायेगा : प्रो शिव दयाल साहू

तेली कार्यकर्ता सम्मेलन भव्य रूप से मनाया जायेगा : प्रो शिव दयाल साहू

लोहरदगा़ छोटानगपुरिया तेली समाज लोहरदगा की जिला समिति की बैठक तेली धर्मशाला में जिला अध्यक्ष प्रो शिव दयाल साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी 13 सितंबर को तेली कार्यकर्ता सम्मेलन भव्य रूप से आयोजित करने पर विचार-विमर्श किया गया. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सम्मेलन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा. इसके लिए विभिन्न सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गयीं. नंद किशोर साहू उर्फ मुन्ना साहू को भोजन की व्यवस्था, लखपति साहू को सांस्कृतिक कार्यक्रम, सत्यनारायण साहू को पोस्टर-पंपलेट, जबकि रामबिलाश साहू, बलराम साहू, मनोज साहू, बजरंग साहू और मुकेश कुमार साहू को प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी दी गयी. मंच, टेंट और लाउडस्पीकर की व्यवस्था भगवत साहू को तथा विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी सोहन साहू को सौंपी गयी. बैठक में युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के लिए अध्यक्ष व सचिव पद के चयन को लेकर आवेदन आमंत्रित किये गये. आवेदन 25 अगस्त से 13 सितंबर तक अपराह्न 11 बजे तक तेली धर्मशाला में जमा किये जायेंगे. कहा गया कि योग्य और अनुभवी सक्रिय सदस्य समय पर आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके अलावा कोष संग्रह के लिए सदस्यता अभियान चलाने पर विशेष बल दिया गया. साथ ही प्रखंड स्तरीय समिति के गठन पर भी विचार-विमर्श किया गया. तय हुआ कि प्रखंड स्तरीय बैठक बुलाकर लोगों की सहमति से समिति का गठन किया जायेगा. इसके लिए कैलाश साहू, जागेश्वर साहू, सूरजमोहन साहू, विजय कुमार साहू, सरजू कुमार साहू और शिवशंकर साहू को जिम्मेदारी दी गयी. बैठक में मनोज साहू, मुन्ना साहू, लखपति साहू, सत्यनारायण साहू, बलराम साहू, प्रदीप साहू, दीपक साहू, बिनोद साहू समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel