लोहरदगा. ट्रक एसोसिएशन के संरक्षक एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के निर्देश पर छह सितंबर को थाना रोड स्थित उनके आवास पर बॉक्साइट ट्रक मालिकों की बैठक होगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए कंवलजीत सिंह ने बताया कि बैठक में एसोसिएशन की नयी कमेटी का गठन किया जाना है. उन्होंने कहा कि अमतीपानी, गुरदरी, सेरंगदाग, जालिम, भैंसबथान, न्यू अमतीपानी (चिरोड़ीह), कुजाम और विमरला क्षेत्र के सभी ट्रक मालिकों को आमंत्रित किया गया है ताकि बैठक को सफल बनाया जा सके. इस बैठक में सभी ट्रक मालिकों की उपस्थिति अनिवार्य है. बैठक को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें संरक्षक धीरज प्रसाद साहू के नेतृत्व में ठोस निर्णय लिये जायेंगे. साथ ही ओनर एकजुटता पर बल देते हुए भविष्य की रणनीति तैयार की जायेगी ताकि आने वाले समय में ट्रक मालिकों के सामने आने वाली चुनौतियों का मजबूती से मुकाबला किया जा सके. मंजूरमती उच्च विद्यालय में धूमधाम से मना करमा पर्व
लोहरदगा. महादेव आश्रम स्थित मंजूरमती उच्च विद्यालय में करमा पर्व बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर विद्यालय के सचिव, प्रधानाचार्या, शिक्षकगण और विद्यार्थियों उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने पारंपरिक गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुत कर करमा पर्व की सांस्कृतिक महत्ता को जीवंत कर दिया. विद्यालय के सचिव एवं प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में करमा पर्व के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने बच्चों को परंपरा और संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा दी. सभी ने सामूहिक रूप से करम देवता की पूजा-अर्चना कर समाज की खुशहाली और समृद्धि की कामना की. पूरे विद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल देखने को मिला. मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

