कुड़ू़ कुड़ू प्रखंड के अति पिछड़े सलगी पंचायत की मुखिया सुमित्रा देवी हैदराबाद में पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित छह दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षण लेने के बाद शनिवार को कुड़ू वापस लौटीं. हैदराबाद में आयोजित इस कार्यशाला में महिला सशक्तिकरण से संबंधित विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया. इसमें झारखंड से चार महिला मुखिया और छह महिला बीपीओ शामिल हुईं. इनमें लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड के सलगी पंचायत की मुखिया सुमित्रा देवी, खूंटी जिले से दो मुखिया और रामगढ़ जिले से एक मुखिया शामिल थीं. मुखिया सुमित्रा देवी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं के उत्थान और उनके अधिकारों की रक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें सिखायी गयीं. उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा, डायन-बिसाही जैसे कुप्रथाओं और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए पंचायत स्तर पर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से मिली जानकारी के आधार पर अब वे सलगी पंचायत समेत पूरे कुड़ू प्रखंड में महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके अधिकारों की रक्षा को लेकर सक्रिय रूप से कार्य करेंगी. मुखिया सुमित्रा देवी के राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटने पर लोगों ने उन्हें बधाई दी. अवैध बालू घाट से बालू उठाव पर होगी करवाई
किस्को.पेशरार प्रखंड मुख्यालय में हुए बैठक में सीओ पंकज कुमार, बीडीओ अजय तिर्की व अन्य अधिकारी मौजूद थे. मौके पर अधिकारियों ने कहा कि अनाधिकृत बालू घाट से बालू का उठाव नहीं करें, जब तक कि एनजीटी का रोग लगा हुआ है. अवैध रूप से बालू उठाव करने पर सख्त करवाई की जायेगी. मौके पर एलइओ नूतन कुमारी, बीपीआरओ महेश चौहान, प्रखंड समन्वयक आकाश कुंवर व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

