10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी के जन्मदिन पर सांसद सुखदेव भगत ने उन्हें बधाई दी

राहुल गांधी के जन्मदिन पर सांसद सुखदेव भगत ने उन्हें बधाई दी

लोहरदगा. सांसद सुखदेव भगत ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए ईश्वर से उनके दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. उन्होंने कहा कि आपके सशक्त नेतृत्व में संपूर्ण राष्ट्र में न्याय, संविधान व लोकतंत्र संरक्षण सुनिश्चित हुआ है़ संवैधानिक मूल्यों के प्रति आपकी अटूट प्रतिबद्धता और विपरीत परिस्थितियों में आपका अदम्य साहस सराहनीय है. जनता के हित और अधिकारों के लिए निडरता से संघर्ष करने का आपका जज्बा प्रत्येक कांग्रेस जनों के लिए प्रेरणादायक है. बीज वितरण में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश किस्को. प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में मनरेगा आवास कृषि पंचायती राज तथा अन्य विभाग की समीक्षा बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें मनरेगा से सभी पंचायत को जून माह तक का टारगेट पूरा करने का निर्देश दिया गया. कृषि में किये जाने वाले सभी बीज वितरण में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. आवास में भी सभी आवासों को शुरू करने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीडीओ अजय कुमार तिर्की, सीओ पंकज कुमार, बीपीओ तौसीफ इस्लाम, एलइओ नूतन कुमारी, बीएचओ बिरसा उरांव, कल्याण पदाधिकारी सुनील मिंज, सहायक अभियंता अनिल उरांव, कनीय अभियंता सूरज प्रजापति, प्रखंड समन्वयक आकाश कुंवर, धनेश्वर महतो, सभी पंचायत सचिव, मुखिया व ग्राम रोजगार सेवक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel