कुड़ू़ पिछले तीन दिनों तक जारी बारिश थमने के बाद रविवार से बारिश का असर दिखने लगा है. रविवार अहले सुबह उडुमुड़ू गांव निवासी अनिता उरांव का घर ध्वस्त हो गया. इसके अलावा बाजारटांड़ में छोटू पासवान, चंडू में सुलताना खातुन, टिको कुंबा टोली, बंडा टोली व तेतर टोली में बिनोद मुंडा, रूपू देवी, बनारसी नायक, भुखलू उरांव, लालू उरांव, भिखनी देवी, जगरनाथ मुंडा के अलावा सलगी, बड़की चांपी, सुंदरू, चीरी, मा, लावागाई, टाटी, ककरगढ़, जिंगी तथा चंदलासो पंचायत में एक-एक घर को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है. ग्रामीणों ने अंचल प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. डायन-बिसाही मामले को लेकर दो पक्षों ने एक-दूसरे पर मामला दर्ज कराया कैरो़ थाना क्षेत्र के चीपो निवासी जटी उरांव पति एतवा उरांव ने गांव के ही तीन लोगों के विरुद्ध डायन-बिसाही कह कर गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगते हुए मामला दर्ज कराया.इसमें मंती उरांव पति स्व सुनील उरांव, बकरण उरांव, किरण उरांव दोनों के पिता स्व सुनील उरांव के खिलाफ डायन-बिसाही प्रथा प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया. वहीं, चिपो निवासी मंती उरांव पति स्व सुनील उरांव ने भी गांव के ही जटी उरांव पति एतवा उरांव, एतवा उरांव पिता स्व मंगरा उरांव के खिलाफ डायन-बिसाही कह कर गाली- गलौज करने व मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. कैरो थान पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

