13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आफत बनकर बरस रहा मॉनसून, जलजमाव से जनजीवन बेहाल

आफत बनकर बरस रहा मॉनसून, जलजमाव से जनजीवन बेहाल

भंडरा़ प्रखंड क्षेत्र में लगातार 48 घंटे से हो रही मूसलधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है़ बारिश का पानी घरों, दुकानों और सड़कों में भर गया है़ लोग घरों में कैद होकर रहने को मजबूर है़ं कच्चे मकान गिरने लगे हैं, वहीं पक्के मकानों में भी पानी की सीपेज से लोग परेशान है़ं खेत, खलिहान, तालाब, नदी और आहर पानी से लबालब है़ बारिश के कारण निर्माणाधीन भंडरा–ईरगांव–मैना बगीचा मार्ग पर अंबेरा के पास सड़क के ऊपर से तेज बहाव में पानी बह रहा है़ स्थानीय ग्रामीण भीमनाथ सहदेव ने बताया कि पुराने पुल को बंद कर दिया गया है, जबकि नया पुल अब तक नहीं बन सका है़ इससे क्षेत्र के खेतों में पांच से 10 फीट तक पानी जमा हो गया है और सड़क पर एक फीट तक पानी बह रहा है। परिणामस्वरूप इरगांव स्टेशन से संपर्क टूट गया है और करीब 10 गांवों के लोग ट्रेन सेवा से वंचित हो गये है़ं अगर जल्द नया पुल नहीं बना तो धान की रोपाई पर भी असर पड़ेगा़ शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति गंभीर बनी हुई है़ मेन रोड थाना मोड़ से स्टेट बैंक तक सड़क पर पानी भरा है, जिससे राहगीरों और दुकानदारों को भारी दिक्कत हो रही है़ बिट्टू गुप्ता की दुकान, आसिफ सिंगार स्टोर, सिंह होटल, भोलू पान दुकान, किशन मिठाई दुकान, उत्तम गुप्ता की मिठाई दुकान और अमानत अंसारी की फल दुकान समेत कई दुकानों में पानी घुस गया है़ ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे है़ं जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। बिजली आपूर्ति बाधित है और अधिकांश कार्यालय, बैंक व बाजारों में उपस्थिति बेहद कम देखी जा रही है।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel