किस्को. किस्को प्रखंड के खरकी पंचायत क्षेत्र के सेमरडीह लैंपस में पुराना धान दिये जाने के मामले में लैंपस अध्यक्ष द्वारा धान वापसी की बात कही गयी. लैंपस अध्यक्ष ने कहा कि नया धान नहीं आने के कारण व लैंपस में धान को लेकर किसानों द्वारा दिये जा रहे दवाब के कारण पुराना धान दिया गया था. लैंपस में धान उपलब्ध नहीं होने के कारण उक्त धान सेमरडीह में चंद्रशेखर भगत के घर में बीते वर्ष रखा गया था. खेती के बाद बचने के कारण धान रखी हुई थी. इसकी शिकायत किसानों द्वारा एक्सपायरी होने के कारण की गयी. सभी किसानों से धान वापस लेकर पैसा वापस कर दिया जायेगा. वहीं, नया धान आने पर वितरण किया जायेगा. अब तक 132 शिविरों से 14115 आवेदन प्राप्त हुए
लोहरदगा़ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर का आयोजन जिला के विभिन्न गांवों में किया गया. इसमें विभिन्न योजनाओं के आवेदन प्राप्त किये गये. यह शिविर 30 जून तक अन्य छूटे हुए पंचायतों में लगाये जायेंगे. अब तक 132 शिविरों से 14115 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन शिविरों में आधार कार्ड, ई-केवाइसी, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, जाति, आय व आवासीय प्रमाण-पत्र, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, टीबी मुक्त भारत, निश्चय पोषण योजना, मिशन इंद्रधनुष, पीएम जनधन योजना, स्टैंड अप इंडिया स्कीम, मुद्रा योजना, वन धन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान, मनरेगा, ई-श्रम कार्ड समेत अन्य सेवाएं भी प्रदान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

