भंडरा. इन दिनों युवाओं में बाइक का साइलेंसर निकालकर या मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर चलाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है. ऐसे बाइक सवारों की हरकतों से आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बिना साइलेंसर और तेज आवाज वाले मॉडिफाइड बाइक से सड़क पर हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइक की तेज आवाज से राहगीर घबराकर किनारे हट जाते हैं. इससे वृद्ध और बीमार लोगों को खासतौर पर दिक्कत होती है. अक्सर देखा जाता है कि तीन से चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार और शोर के साथ आबादी वाले क्षेत्रों में घूमते हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लापरवाह बाइक सवारों पर नियंत्रण लगाया जाये. फिलहाल पुलिस-प्रशासन की निष्क्रियता से यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. सेन्हा में पुलिस की छापेमारी, अवैध बालू से लदे दो ट्रैक्टर जब्त
सेन्हा. सेन्हा थाना क्षेत्र में अवैध बालू परिवहन की गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के अवैध बालू से लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया. थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने बताया कि अवैध बालू खनन रोकने के लिए पुलिस बल के सहयोग से छापामारी अभियान चलाया गया. अवैध बालू से लदे दो ट्रैक्टर डाडू-कोयल नदी से पकड़कर अग्रतर कार्रवाई के लिए अंचलाधिकारी पंकज कुमार भगत और जिला सहायक खनन पदाधिकारी को सूचना दी गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि दो ट्रैक्टर अवैध बालू लादकर बालू घाट से निकल रहे थे. पुलिस ने चालक से कागजात मांगे, लेकिन चालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका. इसके बाद दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी. बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के अवैध बालू लदे ट्रैक्टर पकड़े जाने की खबर से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

