13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी सरकार वोट चोरी के माध्यम से सत्ता में आयी : डॉ रामेश्वर उरांव

मोदी सरकार वोट चोरी के माध्यम से सत्ता में आयी : डॉ रामेश्वर उरांव

किस्को़ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में किस्को प्रखंड के परहेपाठ पंचायत स्थित राज्यकीय मध्य विद्यालय मैदान में वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष यूनुस अंसारी ने की. इस अवसर पर सांसद सुखदेव भगत, विधायक डॉ रामेश्वर उरांव, प्रदेश सह प्रभारी बेला प्रसाद, जिला अध्यक्ष सुखैर भगत, जिला पर्यवेक्षक राजेश कुमार गुप्ता, अजय शाहदेव, शशीभूषण राय, निशिथ जयसवाल, आलोक साहू सहित कई नेता उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ हुई. विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि मोदी सरकार वोट चोरी के माध्यम से सत्ता में आयी है. कर्नाटक और बिहार में इसके सबूत सामने आये हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में 25 लाख हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा गया है, जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा. सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि राहुल गांधी ने “वोट चोर, गद्दी छोड़” आंदोलन की शुरुआत की है. उन्होंने चुनाव आयोग पर भाजपा के इशारे पर डाटा मैनेज करने का आरोप लगाया. कहा कि गरीबों और मजदूरों का अधिकार छीनने का काम किया जा रहा है. प्रदेश सह प्रभारी बेला प्रसाद ने कहा कि बिहार में 69 लाख वोट हटाये गये हैं, जिससे एसटी, एससी और ओबीसी वर्गों का अधिकार छीना गया. उन्होंने कहा कि पांच करोड़ हस्ताक्षर कराकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जायेगा. सूखैर भगत ने कहा कि बिहार के बाद झारखंड में एसाआइआर के माध्यम से कांग्रेस के कोर वोटर हटाने की तैयारी की जा रही है, बीएलए व पंचायत अध्यक्ष मुस्तैदी के साथ नजर रखें. कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि दयानंद उरांव, पंचायत अधिकारी शेख सादिक, कबीर अंसारी, राजेंद्र यादव, मोहम्मद आजम, कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी, प्रदेश प्रतिनिधि, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआइ, सेवा दल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, ओबीसी प्रकोष्ठ, एससी प्रकोष्ठ, एसटी प्रकोष्ठ, सभी प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel