22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने विभाग के कार्यों की समीक्षा की

ग्रामीण विकास विभाग की मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने लोहरदगा परिसदन में ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा और पंचायती राज विभाग के योजनाओं की समीक्षा की.

अबुआ आवास के अयोग्य लाभुकों की छंटनी करें फोट़ो. बैठक में मौजूद लोग लोहरदगा. ग्रामीण विकास विभाग की मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने लोहरदगा परिसदन में ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा और पंचायती राज विभाग के योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा में सर्वप्रथम मनरेगा में जिला परियोजना पदाधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं के प्रगति की जानकारी दी. इसमें मनरेगा के बजट अंतर्गत व्यय की गयी राशि की जानकारी दी गयी. साथ ही मानव दिवस सृजन, गांवों में संचालित योजनाओं, मनरेगा अंतर्गत मनरेगा सप्ताह की प्रगति, पोटो हो खेल विकास योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी. अबुआ आवास योजना में मजदूरी भुगतान को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. अबुआ आवास के अयोग्य लाभुकों की छंटनी कर योग्य को इसका लाभ दिया जाये. अगर बिचौलियों द्वारा किस्त की राशि के लिए पैसों की मांग करने की शिकायत आती है, तो इसकी जांच करें और कार्रवाई करें. अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना है. जिसमें किसी प्रकार की कोताही ना बरती जाये. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा टोला चिन्हित करने का निर्देश दिये गया. जहां पहुंच पथ नहीं है, ताकि वैसे क्षेत्रों में मिट्टी-मोरम का रास्ता उपलब्ध कराया जा सके. जहां अभी भी पोटो हो खेल विकास योजनाएं ली गयी हैं उन्हें जल्दी पूर्ण करायें. कार्यक्रम में जेएसएलपीएस की योजनाओं, जल छाजन योजना, पंचायती राज की योजना की समीक्षा की गयी. जिले में विभिन्न निर्माणाधीन सड़कों व पुलों की समीक्षा की गयी. अधूरी सड़कों व पुलों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, आवास योजनाओं के जिला समन्वयक, परियोजना पदाधिकारी मनरेगा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें