8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करमा पूजा की तैयारी को लेकर हुई बैठक

करमा पूर्व संध्या सांस्कृतिक समारोह और करमा पूजा की तैयारी के लिए बीएस कॉलेज हॉस्टल परिसर में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष रघु उरांव की अध्यक्षता में बैठक हुई.

फोटो संबोधित करते मणि उरांव लोहरदगा. करमा पूर्व संध्या सांस्कृतिक समारोह और करमा पूजा की तैयारी के लिए बीएस कॉलेज हॉस्टल परिसर में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष रघु उरांव की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में केंद्रीय सरना समिति के अलावा जिला राजी पड़हा, आदिवासी छात्र संघ और राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के सम्मानित पदाधिकारी और आदिवासी कॉलेज हॉस्टल छात्रों ने भाग लिया. बैठक में दो सितंबर को करमा पूर्व संध्या सांस्कृतिक समारोह और तीन सितंबर को भादो एकादशी में करमा पूजा धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में केंद्रीय सरना समिति लोहरदगा के मुख्य संरक्षक मनी उरांव ने कहा कि करमा पूर्व संध्या सांस्कृतिक समारोह एकीकृत बिहार राज्य के समय में सिर्फ़ रांची में आयोजित किया जाता था. उसके बाद लोहरदगा जिला में इसकी शुरुआत की गई जो आज भी निरंतर जारी है. इसकी वजह है लोगों का भरोसा अपने समाज के भाषा-संस्कृति नाच गान , रीति रिवाज को सामूहिक रूप से प्रदर्शित करना. इस तरह के कार्यक्रम पूरे झारखंड में आयोजित किया जा रहा है जो काफी सुखद अहसास कराता है. लोगों को अपने पर्व त्योहार के प्रति गहरा लगाव और विश्वास है. बैठक को रघु उरांव, लक्ष्मी नारायण भगत, शंकर भगत, गोसाई उरांव, बीफई उरांव, छात्र संघ के अध्यक्ष अवधेश उरांव, बीरेंद्र उरांव मुखिया, सेवा निवृत शिक्षक मतलू उरांव, तेंबा उरांव आदि ने अपने अपने विचार साझा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel