21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक युवतियों का कराया गया सामूहिक विवाह

किस्को क्षेत्र के बेठहठ पंचायत अंतर्गत पहान मनीराम उरांव की अध्यक्षता में जय चाला, जय सरना विकास समिति आनन्दपुर द्वारा पहान पुजार व ग्रामीणों के सहयोग से सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया

जय चाला,जय सरना विकास समिति आनन्दपुर द्वारा तीन जोड़े युवक युवतियों को कराया गया सामूहिक विवाह फोटो देवी मंडप व सरना स्थल में सामूहिक विवाह में मौजूद सरना समाज के लोग किस्को. किस्को क्षेत्र के बेठहठ पंचायत अंतर्गत पहान मनीराम उरांव की अध्यक्षता में जय चाला, जय सरना विकास समिति आनन्दपुर द्वारा पहान पुजार व ग्रामीणों के सहयोग से सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. विवाह से पूर्व देवी मंडप व सरना स्थल पर पारंपरिक रीतिरिवाजों के साथ पूजा की गयी. जिसके बाद तीन जोड़ो मोहन भगत, जयश्री भगत व केसरी उरांव संजोती उरांव एवं संदीप उरांव सुशीला कुमारी का विवाह कराया गया. समिति द्वारा सामूहिक विवाह का शुभारंभ वर्ष 2002 से किया गया है. जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर तबके के परिवारों के लड़के लड़कियों का विवाह सामूहिक रूप में कराया जाता है. साथ ही समाज की ओर से विवाहित महिला पुरुष को सहयोग भी दिया जाता है. जिसमे पहान, पुजार, ग्रामीण के अलाआ दूसरे प्रखंड व जिले के लोग शामिल होते हैं. सामूहिक विवाह में पंचायत के अलावा दूसरे जगहों से भी आने वाले युवक युवतियो का विवाह कराया जाता है. आदिवासी सरना समाज के समिति के प्रयास से पिछले 20 वर्षों से अधिक समय से अपने प्रयास से सामूहिक विवाह का आयोजन करा रही है. इस वर्ष के आयोजन में 03 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराया गया. समिति के मनीराम उरांव ने कहा कि इस वर्ष तीन जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया. उन्होंने कहा कि ये सभी अत्यंत गरीब तबके के हैं. सामूहिक विवाह के दौरान जगह की व्यवस्था, टेंट, शामियाना और विवाह सामग्री की व्यवस्था समिति करती है.वर-वधू पक्ष की ओर से शामिल बाराती व शराती लोगों के भोजन की व्यवस्था भी समिति ही करती है.पारंपरिक विधि-विधान के साथ विवाह के बाद नवदंपतियों को यथासंभव बर्तन व अन्य सामग्री गृहस्थी बसाने के लिए दी जाती है. समिति विवाह के बाद प्रमाणपत्र भी देती है. विवाह संपन्न कराने में मुख्य रूप से पहान मनीराम उरांव, कालदेव उरांव, नंदा पहान, धर्मा उरांव, पुजार सत्यदेव उरांव, सुकरा पुजार, महादेव उरांव, मनीष कुजूर, अर्जुन उरांव, विष्णुदेव उरांव, जउरू भगत, मुनिया देवी, बबिता उरांव, सुचिता उरांव, प्रदीप नायक, अनिल भगत, मनी उरांव, बनेश्वर उरांव, बीफई उरांव, धनकुमार उरांव, सुधवा उरांव, ताजे उरांव, नंदा पहान, सुकरा पुजार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें