13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजरत इमाम हुसैन की शहादत हमें अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने की प्रेरणा देती है : धीरज साहू

हजरत इमाम हुसैन की शहादत हमें अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने की प्रेरणा देती है : धीरज साहू

कुड़ू़ प्रखंड के चीरी आजाद बस्ती में चेहल्लुम कमेटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय मेला सह अस्त्र-शस्त्र इनामी खेल मुकाबला का समापन हो गया. खेल नुमाइश प्रतियोगिता में शामिल विभिन्न अखाड़ों के कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया़ सभी अखाड़ों को सम्मानित किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि रोहित उरांव, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के नाजिमे आला हाजी अब्दुल जब्बार सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे. धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि 1386 वर्ष पूर्व कर्बला के मैदान में हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 साथी शहीद हुए थे. उनकी शहादत हमें अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने की प्रेरणा देती है. ऐसे आयोजन अनेकता में एकता का संदेश देते हैं और समाज को एकसूत्र में पिरोने का कार्य करते हैं. खेल नुमाइश सह मेला के मुख्य संरक्षक ऐनुल अंसारी ने अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया और आयोजन को सफल बनाने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया. मंच संचालन हाफिज आजाद अंसारी ने किया. खेल नुमाइश सह इनामी मुकाबला में लोहरदगा, रांची, गुमला, लातेहार सहित अन्य जिलों की कुल 25 टीमों ने भाग लिया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच अखाड़ों हरिन कुंबा टोली मांडर, रहमत नगर उदरंगी, जुल्फेकार टीम ऊपर हिसरी, हुसैनी अखाड़ा अरकोसा और ब्लैक कमांडो सेरेंगहातु को विशेष सम्मान दिया गया. इसके अलावा पांच टीमों को द्वितीय, पांच टीमों को तृतीय, पांच टीमों को चतुर्थ और पांच टीमों को पांचवां पुरस्कार प्रदान किया गया. मौके पर सीओ संतोष उरांव, विशाल डुंगडुंग, संदीप मिश्रा, अनामिका सरकार, अनुप्रिया सोय, तनवीर गौहर, वारिस अंसारी, हातिम अंसारी, कमरूल इस्लाम,असलम अंसारी, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel