19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुहागिन महिलाओं ने पति के दीर्घायु, स्वास्थ्य व उन्नति की कामना की

सुहागिन महिलाओं ने पति के दीर्घायु, स्वास्थ्य व उन्नति की कामना की

लोहरदगा़ जिले में भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर भक्तिभाव और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सुहागिन महिलाओं ने हरितालिका तीज का व्रत किया. सुबह से ही महिलाएं सोलह श्रृंगार कर मंदिरों और घरों में पूजा-अर्चना में जुट गयीं. निर्जला उपवास रखकर उन्होंने पति की दीर्घायु, आरोग्यता और सुख-समृद्धि की कामना की. पूजन कार्य विभिन्न मंदिरों और घरों में पुरोहितों द्वारा कराया गया जो सुबह से दोपहर तक चला. इसके बाद सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत पर रहीं और बुधवार की सुबह पूजा-अर्चना के बाद व्रत का समापन करेंगी. मान्यता है कि इस व्रत से वैवाहिक जीवन में स्थिरता, विश्वास और प्रेम की वृद्धि होती है. पौराणिक मान्यता के अनुसार मां पार्वती ने भगवान शंकर को पति रूप में पाने के लिए घने जंगल में कठोर तपस्या की थी. जंगल हरियाली से भरा होने के कारण इसे हरितालिका कहा गया. इस व्रत को साधना, उपासना और आराधना का संगम माना जाता है. इस व्रत से पारिवारिक और सामाजिक जीवन में सहयोग, त्याग और समर्पण की भावना प्रबल होती है जिससे समाज में सौहार्द और समृद्धि का वातावरण निर्मित होता है. पेंशनर्स महासंघ की कार्यकारिणी बैठक तीन सितंबर को लोहरदगा. अखिल भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी व राज्य स्तरीय जेनेरल काउंसिल के कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसी क्रम में झारखंड राज्य पेंशनर समाज रांची ने बैठक कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक कल्पना सोरेन, सीपी सिंह एवं उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजंत्री को पत्र भेजकर आमंत्रित करने का निर्णय लिया है और आमंत्रण भी दिया जा रहा है. कार्यक्रम का आयोजन तीन सितंबर को श्री दिगंबर जैन भवन, रातू रोड चौक हरमू रोड गोशाला के सामने, रांची में होगा. यह कार्यक्रम प्रातः 10.30 बजे से शुरू होगा. इसमें पूरे देश से लगभग 100 और झारखंड राज्य से करीब 200 प्रतिनिधि भाग लेंगे. झारखंड राज्य के सभी जिलों के अध्यक्ष और सचिव तन-मन-धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं और लगातार दौरा कर रहे हैं. संगठन का लक्ष्य है कि पेंशनर्स से जुड़े मुद्दों पर ठोस रणनीति बने और उनके अधिकारों को लेकर सरकार तक सशक्त संदेश पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel