लोहरदगा. शहरी क्षेत्र के तिवारी दूरा स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथ महाप्रभु मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन कुमार साहू की अध्यक्षता में भव्य महाआरती का आयोजन किया गया. जिसने सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमय कर दिया. रात्रि 8:00 बजे शुरू हुई इस भव्य आरती का शुभारंभ गणेश वंदना से हुई. जिसके साथ ही उपस्थित श्रद्धालु भक्त भावविभोर हो उठे. आरती में 108 दीपों से कुंवारी कन्याओं ने भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की आरती की, जो भारतीय संस्कृति में पवित्रता और श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है. इस कार्यक्रम में नगर की बड़ी संख्या में माताएं, बहनें, युवक-युवतियां एवं श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे.मंदिर परिसर दीपों की रोशनी से जगमगा उठा और भजन-कीर्तन से गूंजता रहा. हर ओर आस्था और भक्ति की अलौकिक छटा देखने को मिली. कार्यक्रम का सफल संचालन सत्यम कुमार व प्रमोद प्रजापति ने किया. इस दिव्य आयोजन में पुजारी देवनारायण पांडे, राजेंद्र खत्री, अनिल गुप्ता, सुनील अग्रवाल,शैलेश कुमार कुशवाहा, चंदन गोयल,सत्यम कुमार, विजय चंद्रशेखर अग्रवाल, अशोक कसकर, ओम गुप्ता, आकाश वर्मा, चंदन गोप, कमलेश कुशवाहा, लक्ष्मी नारायण भगत,विनोद राय, रवि सिंह, शंकर कुशवाहा, विकास कुमार, अजय महतो, पंकज महतो, संजय महतो, संतोष महतो, नवल अग्रवाल, प्रमोद प्रजापति, विजय खत्री, मिथुन तमेडा,ममता देवी,गुंजन अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, आर्ची गोयल, भूमि गोयल, अंतरा कुमारी, स्वाति कुमारी, कोमल कुमारी, स्मृति महतो, दीपक अग्रवाल, हसमुख रंजन, अनूप महतो,अनुभव कसकर, दीपक कुमार, शुभम कुमार, मनोज कुमार सहित दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है