फोटो रथ पर सवार होकर मौसीबाड़ी जाते महाप्रभु व रथ खीचतें श्रदालु कुड़ू लोहरदगा : कुडू में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम की रथयात्रा श्रद्धा, उल्लास और भक्ति के वातावरण में संपन्न हुई. शुक्रवार को तीनों विग्रहों को दुर्गाबाड़ी से रथ पर विराजमान कर इंदिरा गांधी चौक, थाना चौक, बस स्टैंड होते हुए शिशु मंदिर के समीप स्थित मौसीबाड़ी तक ले जाया गया, जहां वे नौ दिनों तक प्रवास करेंगे. इसके बाद घुरती रथ के दिन वे पुनः अपने मंदिर लौटेंगे. सुबह 7 बजे पुरोहित जमुना पाठक और विजय पांडे ने पारंपरिक विधि से पूजा-अर्चना कर विग्रहों को पालकी में दुर्गाबाड़ी लाया। महाआरती के बाद जैसे ही पूजा पंडाल का पट खुला, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. बाजार टांड़ में लगे मेले में मिठाइयों, खिलौनों और पूजा सामग्री की दुकानों ने उत्सव का रंग और गहरा कर दिया. रथयात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती रही, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। रथ को खींचने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और जगह-जगह रथ को रोककर भगवान के दर्शन किये गये. रथयात्रा को सफल बनाने में विश्वजीत भारती राजू कुमार रजक, आकाश कुमार राजा,आनंद कुमार यादव, रौनक कुमार, ओमकार साहू, बरूण बैठा, धीरज प्रसाद, आकाश बैठा, रामजीत बैठा, जयधन बैठा, गौतम रजक, सुजीत रजक, दिलीप बैठा पच्चु बैठा,अमित कुमार बंटू, रामअवतार प्रसाद गुप्ता, विक्की कुमार, गौरव मुखर्जी, अजय वर्मा, प्रदीप कुमार सहित अन्य शामिल थे. हनहट में निकली रथ यात्रा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ फोटो रथ खीचते भक्त कैरो लोहरदगा. कैरो प्रखंड के हनहट गांव में आयोजित ऐतिहासिक रथ मेला शुक्रवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ. सुबह पुरोहित धनंजय पांडे, प्रभु पांडे और कांशीनाथ पांडे द्वारा भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद रथ को हनहट बाजार टांड़ से खींचकर मौसी बाड़ी तक ले जाया गया, जहां श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से भगवान के दर्शन किये. सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर का पट खुलते ही लोगों ने भगवान के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की. रथ मेला में आसपास के गांवों से आये लोगों ने न केवल दर्शन किये, बल्कि मिठाइयों, खिलौनों, श्रृंगार सामग्री और अन्य वस्तुओं की जमकर खरीदारी भी की, जिससे मेले का माहौल और भी जीवंत हो गया. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख श्रीराम उरांव, मुखिया श्रवण मुंडा, पूर्व मुखिया श्यामसुंदर उरांव, सूर्यमणि उरांव, मोहन साहू, गोविंद महतो, प्रमोद सिंह, संजीव शुक्ला सहित आयोजन समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे. सभी ने मेले की व्यवस्था और धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभायी. जय जगन्नाथ के नारों से गूंज उठा क्षेत्र फोटो रथ खींचते श्रद्धालु सेन्हा-लोहरदगा. सेन्हा प्रखंड के कोराम्बे और सेन्हा में शुक्रवार को आयोजित रथ यात्रा मेला में श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला. भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा रथ पर सवार होकर भक्तों के जयकारों के बीच मौसीबाड़ी पहुंचे. जय जगन्नाथ और जय बलभद्र के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. सुबह से ही कोराम्बे महाप्रभु मंदिर और ठाकुरबाड़ी सेन्हा में भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गयी. मंदिर के कपाट खुलते ही महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने पूरे भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की. पूजा के उपरांत भक्तों ने रथ को खींचते हुए भगवान को मौसीबाड़ी तक पहुंचाया, जो वैदिक परंपरा के अनुसार आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को होने वाली रथ यात्रा का प्रमुख अंग है. रथ यात्रा के दौरान लगे मेले में मिठाइयों, खिलौनों और श्रृंगार सामग्री की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी. एसआई दयानंद सरस्वती दल-बल के साथ मौके पर मौजूद रहे और रथ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

