13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश के मौसम में लोहरदगा नगर परिषद की खुलने लगी पोल : अनिल उरांव

बारिश के मौसम में लोहरदगा नगर परिषद की खुलने लगी पोल : अनिल उरांव

लोहरदगा़ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनिल उरांव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि झारखंड में कांग्रेस और जेएमएम की सरकार को लगभग छह वर्ष पूरे हो गये हैं, लेकिन विकास का कोई काम नज़र नहीं आ रहा है. लोहरदगा नगर परिषद में भी पांच वर्षों तक कांग्रेस के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष रहे, किंतु उनके कार्यकाल में शहर की स्थिति सुधरने के बजाय और बदतर हो गयी है. उन्होंने कहा कि शहर की गलियों और मोहल्लों में पानी भर गया है, जो लोगों के घरों और दुकानों में घुस रहा है. पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से जगह-जगह जलजमाव की समस्या बनी हुई है. इसके कारण मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, बावजूद इसके फॉगिंग की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि शहर में कचरा उठाने का काम भी केवल मेन रोड तक सीमित है, जबकि मोहल्लों और गली-कूचों में कचरा फैला हुआ है. अनिल उरांव ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले कई सालों से पूरे शहर में अंधेरा छाया हुआ है, क्योंकि वेपर लाइट की व्यवस्था नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि लोहरदगा के लोग आज नर्क जैसे हालात में जीने को मजबूर हैं. जबकि यहां के विधायक और सांसद कांग्रेस से हैं और राज्य में भी कांग्रेस की हिस्सेदारी वाली सरकार है, इसके बावजूद लोहरदगा में कोई ठोस विकास कार्य नहीं हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel