13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी को मेरा सदैव पूरा सहयोग रहेगा : सांसद

लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी को मेरा सदैव पूरा सहयोग रहेगा : सांसद

लोहरदगा. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा पुनः श्री सुखैर भगत को लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाये जाने पर, लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत ने अपने आवास पर उनका लड्डू, मिठाई और पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया. सांसद ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व का यह निर्णय संगठन की मजबूती और एकता के लिए ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने नव-नियुक्त जिला अध्यक्षों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी को उनका पूर्ण सहयोग रहेगा. सांसद ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे संगठन के निर्णय को सर्वोपरि मानकर पार्टी की मजबूती के लिए समर्पित भाव से कार्य करें. सुखैर भगत ने सांसद सुखदेव भगत से संगठन को दिशा देने के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया और आश्वस्त किया कि वे कांग्रेस की नीतियों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर समर्पित रहेंगे. उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए सम्मान के साथ-साथ एक संकल्प भी है और संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरना उनका मुख्य लक्ष्य रहेगा. कुडू में एफएस मोबाइल सेंटर का शुभारंभ

कुडू. शहरी क्षेत्र के इंदिरा गांधी चौक पर गुरुवार को एफएस मोबाइल सेंटर का शुभारंभ थाना प्रभारी मनोज कुमार तथा कोलसिमरी पंचायत की मुखिया सुखमनी टोप्पो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि वर्तमान समय में मोबाइल जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. ऐसे में इस तरह की दुकानें लोगों के लिए सहूलियत बढ़ाती हैं. मौके पर दुकान संचालक सादिक इकबाल ने बताया कि यहां सभी तरह के एंड्रॉयड स्मार्टफोन की रिपेयरिंग की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही नये मोबाइल का कलेक्शन भी रखा गया है. इस मौके पर शकील, रईस, अरशद खान, अमानत अंसारी, कमरूल इस्लाम, हलीम अंसारी, नईम खान गुड्डू, मुमताज अहमद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel