22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि विवाद कई आपराधिक विवादों की जड़ होती है

भूमि विवाद कई आपराधिक विवादों की जड़ होती है

लोहरदगा़ जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा और ग्राम नियोजन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित सभा कक्ष में भूमि साक्षरता विषय पर मॉड्यूल वन का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इसमें 47 अर्ध कानूनी स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा राजकमल मिश्रा, डालसा सचिव राजेश कुमार, एलएडीसीएस सहायक इंद्राणी कुजूर और ग्राम नियोजन केंद्र के इश्तेयाक अहमद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण के दौरान इश्तेयाक अहमद ने झारखंड में जमीन के प्रकार, बुनियादी समझ, जमीन संबंधी कागजात, पंजी टू, केवाला कराते समय आवश्यक दस्तावेज, रेवेन्यू कोर्ट की संरचना और जमीन रजिस्ट्री के बाद नामांतरण की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी. जानकारी को सहज बनाने के लिए नाट्य मंचन का सहारा लिया गया. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पीडीजे सह अध्यक्ष डालसा ने कहा कि भूमि विवाद कई आपराधिक विवादों की जड़ होती है. ऐसे में प्रशिक्षित पीएलवी इन विवादों को सुलझाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. वहीं डालसा सचिव राजेश कुमार और डिप्टी चीफ उमेश कुमार ने प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर दिया. प्रशिक्षण में ग्राम नियोजन केंद्र की पम्मी, सीमा के साथ अधिवक्ता सह मध्यस्थ लाल धर्मेंद्र देव, पुन्नू देवी, गौतम लेनिन, रवि कुमार, मीना कुमारी, इजहार अहमद, जितेंद्र राम, छाया देवी, अनिता कर्मकार, दुखिता मिंज, मंजू खाखा, रोहित कुमार, धनेश्वर साहू, प्रभु दयाल पासी, शीत महतो, सुरेश प्रसाद, प्रियांशु यादव, सुनेश्वर उरांव, प्रियंका कुमारी, विशाल सोनी, जीत नारायण शाही, प्रभु चरण उरांव, वीरचंद उरांव, रेणु कुमारी, श्रीमती कुमारी, अजहर अहमद, शाहिद हुसैन, हफीजुल अंसारी, अनिमा एक्का, प्रद्युमन सिंह, जयंती देवी, कलावती कुमारी, विकास ठाकुर, कलिंदर उरांव, पूजा देवी, निशा कुमारी, देवमणि कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel