लोहरदगा. एकागुरी गांव में नवनिर्मित भगवान हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर मेड़ो नदी से कलश यात्रा निकाली गयी. इस यात्रा में स्थानीय महिला-पुरुषों के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष रितेश कुमार, श्रीराम समिति के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, महासचिव प्रदीप साहू, उपाध्यक्ष विनोद साहू, रामगोविंद प्रसाद, संजय अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल सहित कई सनातनी शामिल हुए. मंदिर के समक्ष आयोजित समारोह में उपस्थित सभी सनातनी महिला-पुरुषों ने कश्मीर के पहलगाम बैशरन घाटी में हुई सनातनियों की धार्मिक हत्या के खिलाफ एकजुट होकर संकल्प लिया. श्रीराम समिति और विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर उन्होंने यह प्रण लिया कि जब तक आतंकवादियों का समूल सफाया नहीं हो जाता, तब तक धार्मिक यात्रा और कश्मीर यात्रा पर नहीं जायेंगे. उनका यह मानना है कि कश्मीर की स्थानीय जनता को यह समझना चाहिए कि उनका रोजी-रोजगार पर्यटन पर निर्भर है और पर्यटकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उन पर बनती है. संकीर्ण विचारों और देशविरोधी गतिविधियों से दूरी बनाए रखने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के गलत कार्यों का समर्थन कश्मीरियों के लिए बहुत महंगा साबित हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

