लोहरदगा. शहरी क्षेत्र के मुद्रिका बैंक्वेट हॉल में जय श्रीराम समिति की अहम बैठक अध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व की कोर कमेटी को भंग कर नयी संरक्षक एवं सलाहकार समिति गठित करने का निर्णय लिया गया. समिति ने दोहराया कि यह संगठन पूरी तरह धार्मिक और सामाजिक है तथा किसी भी राजनीतिक गतिविधि से दूर रहेगा. बैठक में तय हुआ कि समिति आगामी दिनों में विभिन्न धार्मिक पर्वों, भजन-कीर्तन, हवन-पूजन और सामाजिक सेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी करेगी. साथ ही युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़ने को लेकर सांस्कृतिक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. समाज के वंचित तबकों की सेवा और शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोगी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. समिति का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारा, सौहार्द और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना भी रहेगा. समिति की संरक्षक समिति में राजेंद्र खत्री, ओम सिंह, विनोद राय, लाल ओंकारनाथ शाहदेव, सुषमा सिंह, रमेश उरांव, शिव दयाल साहू सहित कई प्रबुद्धजनों को शामिल किया गया. वहीं, सलाहकार समिति में डॉ टी साहू, विनोद कुमार सोनी, आनंद पांडे, मनोज साहू,दीपक सर्राफ, महावीर साहू, कंवलजीत सिंह समेत अन्य सदस्यों को जगह दी गयी. बैठक में काफी संख्या में लोग मौजूद थे और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

