किस्को. किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले खाद और बीज प्रदान करने और बाजार में पारदर्शिता बनाये रखने के उद्देश्य से जिला कृषि पदाधिकारी कालेन खलखो तथा प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संजय टोप्पो ने खाद और बीज की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान किस्को चौक पर कृषि सेवा केंद्र, मोहित बीज भंडार ,बिनेश बीज भंडार तथा न्यू कृषि धन दुकान का निरीक्षण किया. इस क्रम में दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए सरकार द्वारा निर्धारित दर पर ही बीज, खाद और दवा की बिक्री करने का निर्देश दिया़ शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. मौके पर यूरिया 266 व डीएपी 1350 रुपये तथा अन्य दवा सरकारी दर पर बेचने का निर्देश दिया गया. मौके पर दुकान में उपलब्ध उत्पादों की वैधता और लाइसेंस, मूल्य सूची और बिलिंग प्रणाली, दुकान की स्वच्छता और रख-रखाव का भी निरीक्षण किया गया. मेन रोड का जला ट्रांसफार्मर बदला गया भंडरा़ मेन रोड भंडरा का ट्रांसफार्मर तीन दिन पहले जल गया था. बिजली विभाग ने दूसरे दिन ही ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया लेकिन मौसम खराब रहने के कारण ट्रांसफार्मर नहीं लग सका था. ट्रांसफार्मर जलने के दो दिनों बाद जब मौसम में सुधार हुआ तो मेन रोड भंडरा पर ट्रांसफार्मर लगा दिया गया जिससे बिजली आपूर्ति सुचारु हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

