10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश

अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. इसमें तकनीकी और गैर-तकनीकी पदाधिकारियों को विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को हर घर नल योजना का सर्टिफिकेशन पूर्ण कराने, जलकर समिति गठित करने और कर संग्रहण सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया. किस्को और पेशरार प्रखंड में स्वच्छ पानी से वंचित परिवारों के लिए नयी योजनाएं शुरू करने तथा विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों को निकटवर्ती पाइपलाइन से जोड़ने का निर्देश दिया गया. खराब सड़कों की मरम्मत करें : ग्रामीण कार्य विभाग और पथ प्रमंडल को खराब सड़कों की पहचान कर मरम्मत कराने को कहा गया. भवन प्रमंडल को निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र शीघ्र पूर्ण करने तथा उच्च पथ प्रमंडल को राष्ट्रीय राजमार्गों पर गड्ढे भरने का निर्देश दिया गया. विद्युत प्रमंडल को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और छूटे विद्यालयों में कनेक्शन उपलब्ध कराने को कहा गया. अपूर्ण आवास योजनाएं शीघ्र पूरा करें : जिला समन्वयक आवास योजना को अपूर्ण आवास योजनाएं शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. कृषि विभाग को एग्री स्मार्ट विलेज की मॉनिटरिंग और सहकारिता विभाग को अधिक किसानों का फसल बीमा योजना में निबंधन कराने पर जोर दिया गया. आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को वज्रपात, हाथी, करंट, सर्पदंश, सड़क दुर्घटना और डूबने से हुई मौतों का अभिलेख तैयार करने को कहा गया. झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई करने का आदेश : स्वास्थ्य विभाग को सीएचसी भंडरा, कुड़ू, सेन्हा और किस्को में अधिकतम मरीज भर्ती कराने और झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. समाज कल्याण विभाग को जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत, शिक्षा विभाग को जर्जर विद्यालयों के जीर्णोद्धार तथा खेल विभाग को कला भवन और मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में नीति आयोग की टीम ने पीएम अवार्ड से संबंधित कार्यों की जानकारी दी. बैठक में डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा अभिनीत सूरज समेत सभी जिला स्तरीय तकनीकी व गैर-तकनीकी पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, सभी पीपीआइ फेलो व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel