13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2030 तक पंचायत उन्नति के लक्ष्य पूरे करने का निर्देश

2030 तक पंचायत उन्नति के लक्ष्य पूरे करने का निर्देश

सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में पंचायत उन्नति सूचकांक के विषय पर जल सहियाओं के लिए कार्यशाला आयोजित की गयी. इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों के जल सहियाओं को पंचायत उन्नति सूचकांक से संबंधित नौ थीम के बारे में पंचायती राज स्वशासन परिषद की वंदना कच्छप और समन्वयक आशुतोष पाठक ने जानकारी दी. कार्यशाला में बताया गया कि पंचायत उन्नति सूचकांक पंचायत स्तर पर रोजगार बढ़ाने, गरीबी घटाने, जल की उचित व्यवस्था, कुशल शासन, महिला और बच्चों के हित में कार्य करना तथा स्वच्छता सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण साधन है. साथ ही सतत विकास लक्ष्य के तहत गरीबी मुक्त, आजीविका युक्त और स्वास्थ्य युक्त पंचायत बनाने से जुड़े अन्य विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी भी दी गयी. प्रखंड क्षेत्र की सभी ग्यारह पंचायतों को 2030 तक इन लक्ष्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर अमृता टोप्पो, शकुंतला देवी, मीना कुमारी, रजिया परवीन, राजमुनी उरांव, प्रियंका देवी, आशा देवी, सुनीता देवी, रीता देवी, अनिता देवी सहित सभी जल सहिया उपस्थित थीं. कैंप लगाकर आदिम जनजाति परिवारों को योजनाओं का दिया लाभ

किस्को. किस्को प्रखंड के खरकी पंचायत अंतर्गत सेमरडीह बिरहोर कॉलोनी में आदिम जनजाति परिवारों को योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से कैंप का आयोजन किया गया़ इस कैंप में विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें दिया गया. कैंप में आपूर्ति पदाधिकारी उदय कुमार महतो, पंचायत सचिव विश्वनाथ प्रजापति, ग्राम प्रधान, अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे. कैंप में आदिम जनजाति परिवारों के लिए राशन कार्ड बनाये गये. आयुष्मान योजना का लाभ दिया गया. जन्म प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र व सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया. मौके पर आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि आदिम जनजाति परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से कैंप आयोजित की गयी. इसमें आदिम जनजाति परिवारों को सामाजिक सुरक्षा, आर्थिक विकास में लाभ प्रदान करना लक्ष्य था. कैंप में मौजूद लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel