किस्को़ किस्को प्रखंड अंतर्गत सभी मध्य, उच्च, प्लस टू, प्राथमिक एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी सोमवार को बीआरसी किस्को में हुई. बैठक में शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी. गुरु गोष्ठी में मुख्य रूप से मेरा विद्यालय निपुण और मैं भी निपुण कार्यक्रम के तहत विद्यालयों का मूल्यांकन, प्रयास कार्यक्रम अंतर्गत चिह्नित बच्चों के घर होम विजिट और रिपोर्ट जमा करने पर जोर दिया गया. सावित्रीबाई फुले योजना के तहत कक्षा आठ से 12 की छात्राओं का ऑनलाइन पंजीकरण, मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार और इंस्पायर अवार्ड में विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराने की समीक्षा हुई. साथ ही यू-डाइस प्लस में शिक्षक प्रोफाइल और गैप स्टूडेंट्स का प्रतिवेदन अपडेट करने, अभिभावक-शिक्षक बैठक आठ से 13 सितंबर तक आयोजित करने, विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण, इको क्लब की गतिविधियों का प्रतिवेदन अपलोड करने और पलाश कार्यक्रम से संबंधित चर्चा की गयी. इसके अलावा ई-विद्यावाहिनी में छात्र-शिक्षक उपस्थिति, एमडीएम, एसएमएस, छात्रों की विवरणी अद्यतन करने, प्रोजेक्ट रेल का विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन और अपलोड करने, प्रयास कार्यक्रम और एनीमिया से संबंधित मासिक प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया. सभी प्रभारी प्रधानाध्यापकों से कहा गया कि वे पूर्व निर्देशित प्रतिवेदनों के साथ अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें. बैठक में इंदु अग्रवाल, संजय कुमार, गौतम पांडे, ओपन देवघरिया, हेमंत पांडे, धर्मेंद्र प्रसाद सोनी, दीनबंधु डे, विजय कुमार, प्रीति अग्रवाल, रामपाल प्रजापति, जनक प्रजापति, एमडीएम ऑपरेटर, टाटा सिनी पलाश कार्यक्रम के राज्य प्रतिनिधि राहुल कुमार समेत सभी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

