31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपायुक्त ने किया जीवन दीप अस्पताल का उदघाटन

लोहरदगा जिले के शहरी क्षेत्र के अखौरी कॉलोनी में जीवन दीप हॉस्पिटल का उदघाटन उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण एवं सिविल सर्जन डॉ शंभूनाथ चौधरी ने संयुक्त रूप से किया.

फोटो. मौजूद लोग लोहरदगा. लोहरदगा जिले के शहरी क्षेत्र के अखौरी कॉलोनी में जीवन दीप हॉस्पिटल का उदघाटन उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण एवं सिविल सर्जन डॉ शंभूनाथ चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. उपायुक्त वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि एक ही जगह मरीजों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराना एक सराहनीय कार्य है. मैं इस अस्पताल के निर्माण में लगे सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं और अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं देता हूं. सिविल सर्जन डॉ शम्भू नाथ चौधरी ने कहा कि अस्पताल हमारे समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह न केवल लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल करता है बल्कि शिक्षा, अनुसंधान और सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए भी काम करता है. मौके पर डॉ आकाश कुमार वर्मा ने कहा की जीवन दीप अस्पताल लोगों के जीवन दीप जलायेगा. इस अवसर पर डॉ अंजनी पाठक, डॉ दीप्ति मल्लिका कुजूर, डॉ. पवन कुमार,राजेन्द्र वर्मा, राजकुमार वर्मा, सुनील अग्रवाल, बिनोद प्रसाद,प्रेम किशोर प्रजापति, राधेश्याम मिश्र, आलोक पाठक,रघु देवघरिया,बहालेन,सरिता, सुनीता, दीपक,अमित,सोनी,विशाल,पंकज वर्मा, बिनोद वर्मा,गुंजन वर्मा,पिंकू वर्मा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel