किस्को़ पेशरार प्रखंड मुख्यालय परिसर में झारखंड सरकार में भ्रष्टाचार, लूट व अत्याचार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष रामकुमार खेरवार की अध्यक्षता में भाजपाइयों ने की. इसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मनीर उरांव मौजूद थे. मौके पर मनीर उरांव ने कहा कि जब से झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, तब से यहां के ब्लॉक में लूट और भ्रष्टाचार कर अधिकारी और कर्मी अपना जेब भर रहे हैं. लोहरदगा विधानसभा और लोकसभा में स्थानीय विधायक और सांसद कांग्रेस के हैं. बड़े-बड़े मंचों पर अपने आप को आदिवासी हितैषी कहलाने में गुरेज नहीं करते, लोहरदगा ब्लॉक स्थित आदिवासी कला संस्कृति भवन के पास लगभग 45 लाख रुपये का अखाड़ा निर्माण हो रहा है जो डीसी ऑफिस और ब्लॉक ऑफिस के सामने है. लेकिन आलम यह है कि पहली बारिश में ही वह निर्माणाधीन अखाड़ा ध्वस्त हो गया. कई महीनों से बुजुर्ग महिला, पुरुषों का विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन बंद है. साथ ही मनरेगा में काम किये हुए मजदूरों का मजदूरी भुगतान कई महीनों से बंद है. लेकिन यहां के स्थानीय सांसद-विधायक तथा जिला प्रशासन को मतलब नहीं है. मौके पर जिला मंत्री जगनंदन पौराणिक, राजकुमार वर्मा, सहदेव उरांव, सुकूल राम, बिरेंद्र भुईयां,भरत नागेसिया,लालू सिंह, विजय नागेसिया तथा अन्य भाजपाई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

