13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुजरा नदी से अवैध बालू खनन जारी, शमशान घाट बना ढुलाई मार्ग, रोष

कुजरा नदी से अवैध बालू खनन जारी, शमशान घाट बना ढुलाई मार्ग, रोष

किस्को़ एनजीटी द्वारा बालू उठाव पर रोक लगाये जाने के बावजूद किस्को प्रखंड क्षेत्र के नदियों से अवैध बालू खनन और परिवहन लगातार जारी है. किस्को थाना क्षेत्र के होंदगा-कुजरा नदी से प्रतिदिन बेखौफ होकर बालू उठाव किया जा रहा है. बालू उत्खनन के कारण कुजरा पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. मॉनसून की बारिश के बाद नदियों में बड़ी मात्रा में बालू जमा हो गया है, जिसका फायदा उठाते हुए ट्रैक्टर मालिकों और चालकों का गिरोह रात के अंधेरे में बालू उठाव कर रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यह काम पूरी तरह संगठित तरीके से हो रही है और इसमें स्थानीय स्तर पर मिलीभगत की आशंका है. होंदगा गांव निवासी नरेश कुमार साहू, लाल रोबिन कुमार नाथ शाहदेव, राजेश साहू, लाल जितेंद्र नाथ शाहदेव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि हिंदू समुदाय के श्मशान घाट से होकर बालू ढुलाई की जा रही है. इसको लेकर ग्रामीणों ने 10 सितंबर को अंचल अधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ : ग्रामीणों ने कहा कि श्मशान घाट को बालू ढुलाई का मार्ग बना देना धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ है. पंचायत के उपमुखिया सुधीर कुमार ने भी अंचल प्रशासन से अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग की है. बताया गया कि अंचल अधिकारी ने थाना प्रभारी को रोकथाम का निर्देश दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel