16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरदरी माइंस में शीघ्र ट्रिप नहीं बढ़ाने पर गाड़ियों का परिचालन होगा ठप : ट्रक ओनर एसोसिएशन

गुरदरी माइंस में शीघ्र ट्रिप नहीं बढ़ाने पर गाड़ियों का परिचालन होगा ठप : ट्रक ओनर एसोसिएशन

लोहरदगा़ लोहरदगा-गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन की बैठक हिंडाल्को मुख्य कार्यालय लोहरदगा में हुई. इसमें एसोसिएशन ने कंपनी के अधिकारियों को बताया कि गुरदरी माइंस में पिछले कई महीनों से ट्रिप की स्थिति अत्यंत खराब है. गाड़ियों को महीने में मात्र दो से तीन ट्रिप मिल रहे हैं, जिसे एसोसिएशन ने अस्वीकार्य बताया. इस पर कंपनी ने आश्वासन दिया कि मौजूदा फोर्टनाइट के बाद ट्रिप व्यवस्था में सुधार होगा. एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि यदि दिसंबर महीने में छह से सात ट्रिप नहीं मिले, तो एक जनवरी से गुरदरी माइंस में गाड़ियों का परिचालन पूर्णतः बंद कर दिया जायेगा. इसी दौरान सेरेगदाग माइंस पुन: खुलने को लेकर भी चर्चा हुई. एसोसिएशन ने बताया कि कंपनी द्वारा जारी गाड़ियों की सूची में कुछ त्रुटियां हैं, जिनके सुधार की प्रक्रिया जारी है. उम्मीद है कि सोमवार या उससे पहले माइंस का संचालन पुनः आरंभ हो जायेगा. विमरला माइंस को लेकर कंपनी ने भरोसा दिलाया कि दो दिनों बाद ए और बी ग्रुप की गाड़ियां पुनः चलेंगी. अन्य माइंस से जुड़ी समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई. कंपनी ने कहा कि कई बिंदुओं पर सुधार की प्रक्रिया चल रही है. जिन ट्रक मालिकों की सिक्योरिटी मनी लंबित थी, उसे वापस कर दिया गया है. यदि किसी ओनर को राशि नहीं मिली है तो वह एसोसिएशन से संपर्क करें. लंबित अकाउंट ट्रांसफर से जुड़े मामलों पर भी कंपनी शीघ्र कार्रवाई करेगी. बैठक में कंपनी की ओर से महाप्रबंधक आर अंबष्ठा, प्रवीण भालेकर, ट्रांसपोर्ट हेड अभिषेक कुमार सिंह तथा एसोसिएशन की ओर से अभय सिंह, मुद्रिका यादव, रहमान अंसारी, मनीष सिंह, रहमत अंसारी, शोएब अख्तर, मुन्ना खान, मनोज गुप्ता, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद बबलू, मोहम्मद मिन्हाज, महेंद्र प्रसाद, मोहम्मद गुड्डू अंसारी, मोहम्मद गुड्डू, अजमल कुरैशी, प्रदीप कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel