कैरो. हर घर पानी पहुंचाने को लेकर सरकार हर घर नल जल योजना,चापाकल,डीप बोरिंग,सोलर प्लांट द्वारा घर-घर जल पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है. इसी निमित पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल लोहरदगा द्वारा समय-समय पर निविदा निकाल कर संवेदक के माध्यम से काम कराती है. इसके तहत प्रखण्ड क्षेत्र के कई कई गांवों में भी पानी सप्लाई को लेकर संविदा निकाल कर काम करायी तो गयी. परंतु कुछ ही समय में यह योजना जगह-जगह बेकार साबित हो रही सरकारी पैसे का बर्बादी साबित हो रही है.कैरो में इन्ही सब का जांच को लेकर एक कमेटी बनायी गयी. जिसमें जिला परिषद सदस्य,प्रखण्ड प्रमुख, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शामिल है.जांच दल द्वारा लगातार जांच की जा रही है. अब तक प्रखण्ड के सढ़ाबे,टाटी,खरता,नरौली, पचागाई ,नगजुआ,चरिमा, अम्बवा आदि गांव पहुंचकर जांच की. इस क्रम में पाया कि पानी सप्लाई को लेकर कराई काम बेहद ही घटिया हुआ है,भारी अनियमितता बरती गई है,जैसे तैसे काम पूरा कर खानापूर्ति की गयी है. दूसरी ओर करोड़ों रुपये की लागत से नंदनी नदी से पानी सप्लाई करते हुई कैरो जलमीनार से कैरो, उतका, नवाटोली, बिराजपुर,जामुन टोली,सुकुरहुतु,उमरी आदि गांव में पानी सप्लाई वाली योजना भी वर्षों से बंद है. जांच दल के सदस्य द्वारा लापरवाही बरतने वाले संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने,उनका निबंधन को काली सूची में डालने,लागत राशि की वसूली संवेदकों से करने आदि की बात कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है