जगह जगह की गई भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना धा कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन फोटो.मौके पर मौजूद बच्चे फोटो. अतिथि का स्वागत करते लोग फोटो.भगवान श्रीकृष्ण को झूलन झूलाती बालिका फोटो. कार्यक्रम का दृश्य लोहरदगा. शहर के पावरगंज चौक स्थित नवयुवक संघ देवी मंदिर के तत्वावधान में राधा कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 92 बच्चे कृष्ण के बाल स्वरूप धारण कर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. आयोजन का मंच ब्रजभूमि सा प्रतीत हो रहा था. कृष्ण रूप में बालक दर्शकों के मन को मोह रहे थे. नवयुवक संघ देवी मंदिर लगातार भारतीय संस्कृति को कायम रखने में अपनी भूमिका निभा रही है. इसी कड़ी में श्री कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन कर समाज में सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाने का प्रयास किया गया. मौके पर राहुल रजक ने बताया कि भारत की सभ्यता संस्कृति को बच्चों तक पहुंचाना बेहद जरूरी है. ताकि हमारी संस्कृति के बारे में उन्हें बाल काल में ही जानकारी हो सके. इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम कराया जाता है. इसमें सभी का सहयोग होता है. नवयुवक संघ देवी मंदिर के तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर राधा कृष्ण वेश भूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 92 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें कृष्ण वर्ग में प्रथम अथर्व कुमार केशरी ,द्वितीय रुद्रांश खत्री, तृतीय प्रियांशु केशरी रहे. वही राधा वर्ग में प्रथम ट्यूश श्री, द्वितीय जीवीश बेनीवाल,तृतीय सौम्या उरांव रही. प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया. इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि सुनील अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष लकड़ा, सदर अंचल अधिकारी खलखो, दिनेश रजक मौजूद थे. निर्णायक के रूप में सचिन मित्तल, सुधा देवी एवं नूपुर कश्यप थे. मौके पर मंच संचालन अमित वर्मा एवं शुभम शर्मा ने किया. राधा कृष्ण वेश भूषा प्रतियोगिता के बाद श्री कृष्णा जन्मोत्सव मनाया गया एवं फिर मटकी फोड़ा गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशाल वर्मा, अनुप साहू, रवि वर्मा, राहुल रजक, अमित वर्मा, अनिल वर्मा, शुभम शर्मा, मेहू, प्रज्वल, बउआ, छोटू, विवेक, लक्ष्मी, आर्यन, मोना श्वेत, निशांत,पीयूष , आकाश आदि उपस्थित थे. कृष्ण जनमाष्टमी के मौके पर हर तरफ भक्ति की धारा बह रही थी. जगह जगह भगवान श्रीकृष्ण का झूलन सजाया गया था और पूजा अर्चना की जा रही थी. लोगों ने अपने घरों में भी पूरी भक्ति भाव के साथ श्रीकृष्ण जनमाष्टमी मनायी. रात बारह बजते ही जय श्री कृष्ण के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

