25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

17 साल से अधूरा पड़ा स्वास्थ्य केंद्र

निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के भवन से खिड़की, दरवाजा, ग्रील, रेलिंग और यहां तक कि छत की सरिया तक चोरी हो रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कुड़ू. शहरी क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के समीप वर्षों से अधर में लटके निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के भवन से खिड़की, दरवाजा, ग्रील, रेलिंग और यहां तक कि छत की सरिया तक चोरी हो रही है. लाखों रुपये मूल्य के इन सामान की चोरी खुलेआम हो रही है, लेकिन प्रशासन इस पूरे मामले से अनभिज्ञ बना हुआ है. करीब चार करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस 200 शैय्या वाले सीएचसी भवन का शिलान्यास वर्ष 2008 में तत्कालीन विधायक एवं वर्तमान सांसद सुखदेव भगत ने किया था. निर्माण कार्य को दो वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब 17 साल बीत जाने के बाद भी भवन अधूरा पड़ा है. स्थानीय लोगों के अनुसार जब तक भवन का कार्य प्रगति पर था, तब तक किसी तरह की चोरी नहीं हुई, लेकिन पिछले एक साल से धीरे-धीरे कर खिड़की, दरवाजे, ग्रील और अन्य कीमती सामान चोरों के निशाने पर आ गए हैं. ओपीडी भवन से दरवाजा, स्टाफ क्वार्टर से खिड़की, और कई अन्य हिस्सों से लोहे की रेलिंग व सरिया गायब कर दी गई है. चोरों द्वारा सरिया तक को काटकर ले जाया जा रहा है. चौंकाने वाली बात यह है कि यह भवन शहरी क्षेत्र में स्थित है और चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं, फिर भी प्रशासन और पुलिस को भनक तक नहीं लग पायी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय पर यह भवन बनकर तैयार हो जाता, तो कुड़ू के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकती थी और रांची या लोहरदगा जाने की जरूरत नहीं पड़ती. इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि क्षेत्र में नियमित गश्त होती है, लेकिन भवन से चोरी की कोई लिखित शिकायत अब तक नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जायेगी और दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस भवन को सुरक्षित कराए, चोरी की घटनाओं की जांच हो और अधूरे भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराया जाये, ताकि वर्षों से लंबित स्वास्थ्य सुविधा का सपना पूरा हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel