लोहरदगा़ झारखंड जमीयतुल कुरैश चौरासी का चुनाव डोरंडा उर्स मैदान स्थित मुसाफिर खाना में संपन्न हुआ. चुनाव में झारखंड के 22 जिला के कुल 44 पंचायत में से 34 पंचायत ने चुनाव में भाग लिया. सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग हुआ. जमीयतुल कुरैश 84 पंचायत के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अफसर कुरैशी लोहरदगा 185 वोट मिला, आजाद कुरैशी 19 वोट, 2 वोट रद्द, अफसर कुरैशी ने 166 वोट से जीत दर्ज की. महासचिव में मुमताज कुरैशी धनबाद 190 वोट और मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी 13 वोट, मुमताज कुरैशी ने कुल 177 वोट से महासचिव पद पर जीत दर्ज की. कोषाध्यक्ष में तौफीक कुरैशी 190 वोट और नौशाद कुरैशी 10 वोट, रद्द चार वोट. हाजी तौफीक कुरैशी ने 180 वोट से कोषाध्यक्ष का चुनाव जीते. चुनाव संयोजक अफरोज कुरैशी ने बताया कि चुनाव पूरी तरह से पारदर्शी एवं निष्पक्ष कराया गया. इसमें राज्य के विभिन्न जिलों के कुरैशी समाज के 33 पंचायतों के करीब पांच सौ वोटर शामिल हुए. 330 वोटरों ने वोट किया. रांची के अलावा हजारीबाग, लोहरदगा, धनबाद, टाटा समेत अन्य सभी जिलों के वोटर शामिल हैं. हाजी अफसर कुरैशी ने बताया कि जो लोग चुनाव का विरोध कर रहे हैं, उन्हीं इलाके के पंचायतों ने चुनाव का लिखित समर्थन किया है. अफसर कुरैशी ने कहा मेरा मकसद होगा कि कुरैश समाज को एकजुट करें, समाज के लोगों के बीच शिक्षा, नशा रोकने का प्रयास, समाज में सामाजिक बुराइयों को रोकना, समाज को आगे बढ़ने का लगातार प्रयास करूंगा. मौके पर कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

