लोहरदगा़ जय मां दुर्गा पूजा समिति थाना परिसर अपने 43वें पड़ाव की ओर तैयारी में दिन-रात जुटा है. 1983 से निरंतर यहां मां दुर्गा की पूजा-अर्चना हो रही है. नवरात्र के साथ कलश स्थापना करते हुए यहां 22 सितंबर से नौ दिनों की चंडीपाठ पूरे भक्ति भाव से होगी. समिति द्वारा भव्य पंडाल और प्रतिमा का प्रारूप तैयार कराया जा रहा है. आकर्षित विद्युत तोरण द्वार के साथ भव्य विद्युत सज्जा भी यहां देखने को मिलेगी. समिति के अध्यक्ष सुमित घोष, सचिव रोहित ओझा, कोषाध्यक्ष हिमांशु केशरी और कार्यकारी अध्यक्ष अनिकेत साहू की उपस्थिति में पूजा-अर्चना के साथ नारियल फोड़कर पंडाल निर्माण कार्य की नींव रखी गयी. मौके पर समिति के संरक्षक अजय घोष, संयोजक जयजीत चौबे, उपाध्यक्ष शुभांकर गोप सहित निर्माता नागेंद्र प्रजापति, अजय महतो मौजूद थे. यहां पंचकूला के माहेश्वरी शिव मंदिर का भव्य प्रारूप भक्तों को देखने को मिलेगा. जिसे लेकर समिति द्वारा पंडाल निर्माण कार्य की जिम्मेवारी कलाकार नागेंद्र प्रजापति को सौंपी गयी है. जिनके द्वारा निर्माण कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया जा चुका है. समिति धूमधाम से दुर्गा पूजा करने को लेकर अपने आजीवन संरक्षक सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के मार्गदर्शन में तैयारी को लेकर दिन-रात जुटा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

